All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

HDFC Bank Share: उड़ान भरेंगे शेयर… प्राइवेट बैंक को लेकर RBI की ओर से आई बड़ी खबर!

HDFC

पिछले कुछ सत्र से देश के सबसे बड़े बैंक HDFC के शेयरों मे भारी गिरावट देखी गई है, जिस कारण प्राइवेट बैंक का मार्केट कैप भी घटकर 10.90 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं अब भारतीय जीवन निगम (LIC) इस बैंक में 9.99 फीसदी की हिस्‍सेदारी खरीदने जा रही है. इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से भी मंजूरी मिल चुकी है. 

ये भी पढ़ें– Nova AgriTech IPO : दो दिन में 34 गुना भरा IPO, पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, क्‍या आपको करना चाहिए निवेश?

HDFC बैंक स्‍टॉक एक्‍सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम को HDFC बैंक लिमिटेड में 9.99% हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी. बैंक ने आगे कहा कि RBI ने LIC को एक साल की अवधि के अंदर 24 जनवरी, 2025 तक बैंक में यह हिस्‍सेदारी हासिल करने की सलाह दी है. हालांकि एलआईसी 9.99% से ज्‍यादा इसमें हिस्‍सेदारी नहीं ले सकता है. 

RBI की मंजूरी के बाद क्‍या होगा शेयरों पर असर 

भारतीय रिजर्व बैंक की इस मंजूरी के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों (HDFC Bank Share) में उछाल देखी जा सकती है. क्‍योंकि इस बैंक के नतीजे सामने आने के बाद यह 52 वीक के लो पर चला गया है. गुरुवार को BSE पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.4% गिरकर 1,435.3 रुपये पर कारोबार कर बंद हुआ. अब सोमवार को इसके शेयर में उछाल आ सकता है. 

ये भी पढ़ेंStock Market Today: सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 1.5% नीचे बंद; निवेशकों के डूबे लगभग 9 लाख करोड़

बैंक के एडीआर में उछाल 

बिजनेस टुडे के अनुसार, रॉयटर्स की रिपेार्ट बताती है कि सुबह 1050 ईएसटी पर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर इस बैंक का एडीआर 1.8% बढ़कर 55.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. बता दें तीसरी वित्तीय तिमाही के लिए HDFC बैंक का स्‍टैंडअलोन नेट प्रॉफिट एक्‍सपर्ट के अनुमान से बेहतर रहा, कुल संपत्ति पर मुख्‍य नेट ब्‍याज मार्जिन पिछली तिमाही के 3.65% से गिरकर 3.4% हो गया. 

ये भी पढ़ें– Sensex 1000 अंक लुढ़का और स्वाहा हो गए 8 लाख करोड़, इन 5 कारणों से फिसला बाजार

एक माह में ही इतना गिरा स्‍टॉक

HDFC बैंक के शेयरों की बात करें तो यह एक महीने में ही 14 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए हैं. 27 दिसंबर 2023 को इसके शेयर 1703 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन अब यह गिरकर 1,440 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top