All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Microsoft कर रहा विंडोज के लिए वॉयस क्लैरिटी फीचर लाने की तैयारी, जानें इसके फायदे

Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के लिए बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया कैनरी टेस्ट बिल्ड रोल आउट किया है. इस लेटेस्ट बिल्ड में कंपनी का अपना वॉयस क्लैरिटी फीचर शामिल है. पहले यह फीचर सिर्फ सरफेस डिवाइसों के लिए ही था.

ये भी पढ़ें–  SBI Clerk Prelims Result 2024: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम रिजल्ट जल्द घोषित होने की संभावना, sbi.co.in पर एक्टिवेट होगा लिंक

अब कंपनी इस फीचर को सभी विंडोज मशीनों के लिए लाने की तैयारी कर रही है. इसमें ARM CPU का इस्तेमाल करने वाले भी शामिल हैं. आइए आपको इसके फायदे बताते हैं. 

वॉयस क्लैरिटी क्या है

आइए आपको बताते हैं वॉयस क्लैरिटी क्या है. एक ब्लॉग पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि यह फीचर रीयल-टाइम में बैकग्राउंड नॉइस, इको (गूंज) और रिवर्बरेशन (कंपन) को फिल्टर करने के लिए “कम जटिलता वाले एआई मॉडल” का इस्तेमाल करता है. जब वॉयस क्लैरिटी को इनेबल किया जाता है तो यह फीचर जूम और टीम्स पर मीटिंग के अनुभव को बेहतर बना सकता है.

यह यूजर की कैसे मदद करेगा

ये भी पढ़ें– हर महीने EMI के झंझट से आ गए हैं तंग, ये तरीका करेगा काम…जड़ से खत्‍म हो जाएगी समस्‍या

प्रेजेंटेशन देते समय जब स्पीकर माइक्रोफोन से दूर होता है या यदि उनकी आवाज में बहुत ईको या कंपन होती है तो यह फीचर मददगार साबित हो सकता है. यह फीचर किसी अन्य दूसरे व्यक्ति के माइक्रोफोन (अगर वे पास में हैं) के माध्यम से उत्पन्न फिडबैक  को भी हटा सकता है जब आप कोई बात कर रहे हैं.

माइक्रोसॉफ्ट यह भी बताता है कि पीसी गेम्स भी वॉयस चैट के लिए इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे. यह फीचर गेमिंग सेशंस के दौरान भी अनवांटेड बैकग्राउंड नॉइस को कम करने के लिए अपने एआई का उपयोग करेगा.

इस फीचर के अलावा लेटेस्ट कैनरी बिल्ड कनेक्टेड एंड्रॉइड डिवाइसों से फोटो और स्क्रीनशॉट तक पहुंच भी लाता है. लेटेस्ट अपडेट में विंडोज सेटअप की एक नई प्रक्रिया भी शामिल है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि इसमें “बहुत साफ और अधिक आधुनिक डिजाइन” है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस बिल्ड का उपयोग USB4 में 80Gbps अपडेट जोड़ने के लिए भी किया है. 

ये भी पढ़ें– UP Weather Update: जल्द मिलेगी ठंड से राहत! इस दिन बारिश की उम्मीद; जानिए एक हफ्ते का मौसम अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट का एआई दौर

माइक्रोसॉफ्ट नोटपैड में भी एआई वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने कथित तौर पर नोटपैड में ChatGPT-4 पावर्ड फीचर का परीक्षण शुरू कर दिया है, जिसे कोक्रेएटर कहा जाता है. अफवाहें बताती हैं कि माइक्रोसॉफ्ट वर्तमान में इस फीचर पर काम कर रहा है और यह आने वाले दिनों में विंडोज के लिए आ सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top