PB Fintech shares: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। पीबी फिनटेक के शेयर 14.6 प्रतिशत तक चढ़कर 52-सप्ताह के नए हाई 1044.90 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है। बता दें कि यह शेयर पहली बार अपने 980 रुपये के इश्यू प्राइस से अधिक चढ़ गए। कंपनी का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। दरअसल, लिस्ट होने के बाद पहली बार कंपनी प्रॉफिट में आई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 37 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इससे पहले सितंबर तिमाही में पीबी फिनटेक को 21.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
ये भी पढ़ें– ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले भेजें लाखों की रकम वो भी बड़ी आसानी से, समझें नया नियम
रेवेन्यू में भी तेजी
दिसंबर तिमाही में कंपनी ने परिचालन रेवेन्यू में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 871 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, समायोजित EBITDA मार्जिन -5% से बढ़कर 4% हो गया। कंपनी की नकदी की स्थिति सालाना आधार पर 204 करोड़ रुपये बढ़कर 5,150 करोड़ रुपये हो गई। प्रमुख ऑनलाइन रेवेन्यू सालाना आधार पर 39% बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गया। पॉलिसीबाजार का कुल बीमा प्रीमियम 4,261 करोड़ रुपये था और बीमा प्रीमियम के लिए इसकी वार्षिक रन रेट (एआरआर) 17,000 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें– IMF का भारत पर बढ़ा भरोसा, 2024-2025 में इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान जताया
क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने ₹965 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपना ओवरवेट रुख बरकरार रखा। Macquarie ने ₹610 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी अंडरपरफॉर्म रेटिंग भी बरकरार रखी है। कंपनी ने पैसाबाज़ार की बीमा लेने की दर और राजस्व में गिरावट देखी है। इस बीच, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट ने 950 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ काउंटर पर ‘ऐड’ रेटिंग दिया है। पीबी फिनटेक को ट्रैक करने वाले 17 एनालिस्ट में से 12 ने “बाय” रेटिंग दी है, दो ने “Hold” कहा है जबकि तीन ने “बेचने” की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें– UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा