All for Joomla All for Webmasters
टेक

UPI से लेनदेन करने पर ये बैंक दे रहा हर महीने ₹625 तक कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

DCB Happy Savings Account: डीसीबी हैप्पी सेविंग्स अकाउंट से यूपीआई के जरिए डेबिट ट्रांजैक्शन करने पर एक फाइनेंशियल ईयर में 7,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाता है. इसके लिए 500 रुपये का मिनिमम यूपीआई ट्रांजैक्शन करना होगा.

ये भी पढ़ें– एंड्रॉइड डिवाइस में कर सकते हैं eSIM प्रोफाइल ट्रांसफर, जानिए कैसे करना है ये काम

नई दिल्ली. अगर आप यूपीआई ट्रांजैक्शन (Upi Transactions) पर कैशबैक पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) की ओर से ‘हैप्पी सेविंग्स अकाउंट’ (DCB Happy Savings Account) लॉन्च किया है. इस सेविंग्स अकाउंट की खास बात यह है कि इस अकाउंट के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करने पर आप हर महीने 625 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. ये कैशबैक केवल केवल डेबिट ट्रांजैक्शन पर ही बैंक द्वारा दिया जाएगा.

डीसीबी बैंक के मुताबिक, हैप्पी सेविंग्स अकाउंट से यूपीआई के जरिए डेबिट ट्रांजैक्शन करने पर एक फाइनेंशियल ईयर में 7,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाता है. इसके लिए 500 रुपये का मिनिमम यूपीआई ट्रांजैक्शन करना होगा.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card का पता बदलवाना अब मिनटों का काम! जान लें घर बैठे अपडेट करवाने का प्रोसेस

साल में अधिकतम 7,500 रुपये का कैशबैक
कैशबैक तिमाही में किए गए ट्रांजैक्शन के बेसिस पर दिया जाएगा और एक तिमाही खत्म होने के बाद अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. हैप्पी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को एक महीने में अधिकतम 625 रुपये और साल में अधिकतम 7,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

DCB हैप्पी सेविंग्स अकाउंट की खासियतें
डीसीबी हैप्पी सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस (AQB) 10 हजार रुपये की आवश्यकता होती है. यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कैशबैक हासिल करने के लिए अकाउंट में कम से कम 25 हजार रुपये का बैलेंस मेंटेन करना होगा.

ये भी पढ़ें– SBI Clerk Prelims Result 2024: कब आ सकता है SBI क्लर्क का रिजल्ट और कहां से कर पाएंगे डाउनलोड, ये रही डिटेल

इस अकाउंट के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top