All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Budget 2024: PM मुद्रा योजना के तहत बांटे गए ₹22.5 लाख करोड़ के लोन, 43 करोड़ लोगों को मिला फायदा

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बीते 10 साल में पीएम मुद्रा के दौरान 43 करोड़ लोन बांटे गए हैं, जिनकी वैल्यू 22.5 लाख करोड़ रुपए है. पीएम मुद्रा के तहत देश के 43 करोड़ लोगों को लोन बांटे गए हैं.

ये भी पढ़ें–  SBI दे रहा है सस्ता होम लोन! ऑफर का फायदा उठाने के लिए बचे हैं बस 4 दिन, ब्याज दरों पर मिलेगी इतनी छूट

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का यूनियन बजट पेश कर दिया है. बजट स्पीच के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि बीते 10 साल में मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए क्या-क्या किया है. बजट स्पीच के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बीते 10 साल में पीएम मुद्रा के दौरान 43 करोड़ लोन बांटे गए हैं, जिनकी वैल्यू 22.5 लाख करोड़ रुपए है. पीएम मुद्रा के तहत देश के 43 करोड़ लोगों को लोन बांटे गए हैं. इन लोगों को कुल 22.5 लाख करोड़ रुपए का बेनेफिट मिला है. वित्त मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार का फोकस महिला, युवा, गरीब और अन्नदाता पर है और मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम जारी रख रही है. 

महिलाओं को दिए गए 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कुल 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ ऋण दिये हैं. सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट कहा कि जन धन खातों के माध्यम से सरकार 34 लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के परिणामस्वरूप 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है.

ये भी पढ़ें–  Best Investment Scheme: ये है टॉप इन्वेस्टमेंट स्कीम, टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा अच्छा रिटर्न

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 10 सालों में महिलाओं को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए हैं. सभी पात्र लोगों को कवर करने का मकसद सामाजिक न्याय की सच्ची और व्यापक उपलब्धि है और यही धर्मनिरपेक्षता है. उन्होंने कहा कि 2010 में 20 की तुलना में आज भारत में 80 शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top