All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI दे रहा है सस्ता होम लोन! ऑफर का फायदा उठाने के लिए बचे हैं बस 4 दिन, ब्याज दरों पर मिलेगी इतनी छूट

SBI

SBI Home Loan Offer: एसबीआई का स्पेशल होम लोन कैंपेन 31 जनवरी, 2024 को समाप्त होने वाला है. ऑफर के तहत एसबीआई होम लोन पर 65 बीपीएस तक छूट दे रहा है.

ये भी पढ़ें–  Best Investment Scheme: ये है टॉप इन्वेस्टमेंट स्कीम, टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा अच्छा रिटर्न

नई दिल्ली. अगर आप भी घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से सस्ती दरों पर होम लोन लेने का ये आखिरी मौका हो सकता है. जल्द एसबीआई का स्पेशल होम लोन ऑफर (SBI Home Loan Offer) समाप्त होने वाला है. इसके तहत होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर सिबिल स्कोर के आधार पर 0.65 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. यह स्पेशल होम लेन ऑफर 31 जनवरी, 2024 तक के लिए ही मान्य है.

0.65 फीसदी तक की छूट छूट सभी होम लोन के लिए मान्य है, जिसमें फ्लेक्सीपे, एनआरआई, सैलरी क्लास शामिल हैं. होम लोन पर ब्याज दर सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर अलग-अलग होती है. अब ग्राहकों को पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए 4 दिन का समय बचा है.

क्या होता है CIBIL स्कोर?
सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी और हिस्ट्री के बारे में बताता है.

ये भी पढ़ें–  Shark Tank India-3: कभी घर खर्च चलाने के भी नहीं थे पैसे, आज ये 10वीं पास शख्स है ₹4 करोड़ की कंपनी का मालिक

इसे 300 से लेकर 900 के बीच मापा जाता है. सिबिल स्कोर का इस्तेमाल होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और कार लोन आदि लेने के समय किया जाता है.

कितने CIBIL स्कोर पर कितनी मिलेगी होम लोन पर छूट

सिबिल स्कोर 750-800
750-800 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर के लिए बिना रियायत के प्रभावी दर 9.15 फीसदी (EBR+ 0 फीसदी) है. वहीं, ऑफर टेन्योर के दौरान प्रभावी दर 8.60 फीसदी है.

सिबिल स्कोर 700-749
700 -749 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 0.65 फीसदी की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70 फीसदी (EBR-0.45 फीसदी) है. रियायत के बिना प्रभावी दर 9.35 फीसदी है.

ये भी पढ़ें–  PPF का एक्‍सटेंशन कितनी बार करवा सकते हैं आप? निवेश किया है तो ये नियम जरूर जान लें…

सिबिल स्कोर 650 – 699
650 – 699 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को कोई रियायत नहीं मिलेगी और ब्याज दर 9.45 फीसदी रह सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top