Hyundai IPO : देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी ह्यूंडई ने अब भारतीय शेयर बाजार में भी कदम रखने का मन बना लिया है. कंपनी ने आईपीओ लाने की तैयारियों का खुलासा किया है. इस बाबत कंपनी के हेडक्वार्टर यानी दक्षिण कोरिया के सियोल में बैठे टॉप बॉसेस को प्रस्ताव भी दिखाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें–: ₹250 तक जाएगा सरकारी कंपनी का यह शेयर, बजट के दिन से लगातार बढ़ रहा भाव, अब कंपनी का बड़ा ऐलान
नई दिल्ली. भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंडई (Hyundai) ने भी भारतीय शेयर बाजार में कदम रखने का मन बना लिया है. कंपनी जल्द भारतीय बाजार में आईपीओ (IPO) के जरिये एंट्री करेगी. इस बाबत कंपनी के टॉप बॉस के सामने प्रस्ताव भी पेश किया जा चुका है. दक्षिण कोरिया की इस कार निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में बड़ी पकड़ बना रखी है और अब छोटे निवेशकों तक अपनी पहुंच बनाने की तैयारी में है.
ह्यूंडई ने करीब 30 साल पहले भारतीय बाजार में कदम रखा था और आज यह मारुति के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. कंपनी का हेडक्वार्टर तो गुरुग्राम में बना है, लेकिन सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है. कंपनी ने अब शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए आईपीओ लाने का प्रस्ताव रखा है. इस पर फाइनल डिसीजन होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा कि यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है.
ये भी पढ़ें–Paytm Payments Bank में अनुचित तरीके से खोले गए हजारों खाते, RBI ने ED को किया सूचित
कब आएगा कंपनी का आईपीओ
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि कंपनी की भारतीय इकाई ने आईपीओ लाने की तैयारी कर ली है. इसे दिवाली के आसपास भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. अभी देश का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी का था, जो 21 हजार करोड़ रुपये का था. दावा किया जा रहा है कि ह्यूंडई इससे भी बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है.
सियोल में पेश हो चुका है प्रस्ताव
मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ह्यूंडई ने अपने आईपीओ के लिए दुनिया के 4 टॉप बैंकिंग एडवाइजर्स की मदद ली है. बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सॉक्स और जेपी मॉर्गन सहित कई निवेश सलाहकारों ने आईपीओ की बाबत दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कंपनी के टॉप बॉसेस जो मसौदा और प्रस्ताव भी दिखा दिया है.
ये भी पढ़ें– PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार
कंपनी की वैल्यू कितनी
ह्यूंडई का आईपीओ अभी प्रारंभिक अवस्था में है, जो बाजार सहित तमाम फैक्टर पर निर्भर करता है. आईपीओ के लिए कंपनी का वैल्यूएशन भी किया जा रहा है. आईपीओ पर नजर रखने वाले वित्तीय संस्थानों का मानना है कि ह्यूंडई की मार्केट वैल्यू करीब 22 से 28 अरब डॉलर (करीब 2.32 लाख करोड़ रुपये) आंकी जा रही है.