Petrol Diesel Prices : कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद आज कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है. अगर आप पहाड़ों पर बर्फबारी देखने जा रहे तो यह जानकारी आपके काफी काम आ सकती है कि हिमाचल और उत्तराखंड में आज तेल के दाम बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ें–: इन वजहों से RBI ने लगाया पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन, 1 पैन कार्ड पर थे 1000 अकाउंट
नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. ग्लोबल मार्केट में क्रूड का भाव एक बार फिर 80 डॉलर के नीचे आ गया है. इस बीच सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. अगर आप पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने जा रहे तो यह जानकारी आपके काफी काम की है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल आज सस्ता हुआ और 29 पैसे गिरकर 96.89 रुपये लीटर बिक रहा है. यहां डीजल भी 28 पैसे सस्ता होकर 89.77 रुपये लीटर हो गया है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज पेट्रोल 91 पैसे महंगा हुआ और 97.82 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 74 पैसे चढ़कर 89.74 रुपये लीटर हो गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 95.21 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 9 पैसे महंगा होकर 90.29 रुपये के भाव बिक रहा है.
ये भी पढ़ें–Paytm Payments Bank में अनुचित तरीके से खोले गए हजारों खाते, RBI ने ED को किया सूचित
क्रूड के भाव गिरे
कच्चे तेल की बात करें तो आज ग्लोबल मार्केट में नरमी दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 77.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज टूटकर 72.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– कुल्लू में पेट्रोल 97.82 रुपये और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– देहरादून में पेट्रोल 95.21 रुपये और डीजल 90.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें– PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.