All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इन वजहों से RBI ने लगाया पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन, 1 पैन कार्ड पर थे 1000 अकाउंट

paytm

RBI के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कई प्रमुख कारणों से बैन किया गया है। इसका इस्तेमाल बहुत से ऐसे लोग कर रहे थे जिनके अकाउंट की केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई थी और इनके जरिये लेनदेन भी किया जा रहा था। ऐसे में गलत गतिविधि होने की स्थिति पैदा हो रही थी। जिसको लेकर आरबीआई ने ये फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें–Paytm Payments Bank में अनुचित तरीके से खोले गए हजारों खाते, RBI ने ED को किया सूचित

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जमा राशि को 29 फरवरी तक इस्तेमाल किया जा सकता है। उसके बाद इसकी सर्विस पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। बता दें पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस पर बैन लगा दिया था। अब ऐसे में लोगों के जेहन में सवाल आ रहा है कि आखिर वे कौन से कारण रहे जिसकी वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को यह सब झेलना पड़ा। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: छत्तीसगढ़-हिमाचल में गिरे पेट्रोल के दाम, एमपी में हुआ सस्ता, देखें लेटेस्ट रेट्स

किन कारणों से बैन हुई पेटीएम पेमेंट्स बैंक

आरबीआई के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कई प्रमुख कारणों से बैन किया गया है। इसका इस्तेमाल बहुत से ऐसे लोग कर रहे थे जिनके अकाउंट की केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई थी और इनके जरिये लेनदेन किया जा रहा था। ऐसे में गलत गतिविधि होने की स्थिति पैदा हो रही थी। जिसको लेकर आरबीआई ने ये फैसला लिया।

ये भी पढ़ें– PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार

1 पैन कार्ड पर अनेकों अकाउंट्स

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 1 ही पैन कार्ड पर 1000 से भी अधिक यूजर्स अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे और इनके द्वारा नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। RBI और ऑडिटर्स ने जब इसकी जांच की तो उसमें कई ऐसी चीजें पाई गईं जो आरबीआई के नियमों से मेल नहीं खाती थीं।

ये भी पढ़ें– कच्चे तेल में गिरावट, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक क्या हैं दाम

ई-वॉलेट के 31 करोड़ इनएक्टिव यूजर्स

इतना ही नहीं पेटीएम पेमेंट्स के पास वर्तमान में 35 करोड़ से अधिक ई-वॉलेट हैं और हैरानी वाली बात है कि इनमें से 31 करोड़ यूजर्स बिल्कुल भी एक्टिव नहीं है। जबकि बचे हुए 4 करोड़ यूजर्स के द्वारा इसे इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें से कुछ ऐसे भी अकाउंट्स हैं जिनकी केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग पर बड़ा अपडेट, आयकर विभाग ने अधिसूचित किए ITR फॉर्म 2, 3 और 5, जानिए किसका क्या उपयोग

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top