All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

BLS E-Services Listing:बीएलएस ई-सर्विसेज के लिस्टिंग दिन निवेशकों को जमकर मुनाफा, पहले ही दिन 157 फीसदी बढ़े शेयर

IPO

BLS E-Services Listing: बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के शेयर की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। निवेशकों का लिस्टिंग के समय ही पैसा 129 फीसदी बढ़ गया ।

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार, आ रहा है कमाई का मौका, 4 कंपनियों के आईपीओ को SEBI ने दी मंजूरी

लिस्टिंग के समय 135 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 129 प्रतिशत के उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में लिस्ट हुए। बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 128.88 प्रतिशत चढ़कर 309 रुपये पर शुरुआत की। बाद में 157.70 प्रतिशत बढ़कर 347.90 रुपये पर पहुंच गए।एनएसई पर ये 125.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 305 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,919.22 करोड़ रुपये रहा।

ऐसा रहा आईपीओ रिस्पांस

बीएलएस ई-सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार को बोली के आखिरी दिन 162.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 2,30,30,000 तक के इक्विटी शेयर के आईपीओ के लिए प्राइसबैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर था।

ये भी पढ़ें– एलआईसी हुआ 1000 के पार, आईपीओ खरीदने वाले सभी पहुंचे मुनाफे में, क्यों आई ये तेजी, क्या अब भी मुनाफा कमाने का मौका?

बीएलएस ई-सर्विसेज, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है। यह वीजा और कांसुलर सेवाएं प्रदान करती है। आईपीओ में 13,702,904 शेयर ऑफर किए, मगर इसे 2,22,50,62,008 शेयरों के लिए आवेदन मिले।

किन एक्सचेंजों पर होगी लिस्टिंग

बीएलएस ई-सर्विसेज का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ। कंपनी का पब्लिक इश्यू 30 जनवरी को खुलकर 1 फरवरी को बंद हुआ था। मेनबोर्ड के इस आईपीओ का साइज 310.91 करोड़ रु का था। आईपीओ से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कंपनी ऑर्गैनिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए बीएलएस स्टोर खोलने के लिए करेगी।वहीं कुछ पैसा बिजनेसों को खरीदने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और नई कैपेबिलिटी डेवलप करने और मौजूदा प्लेटफॉर्म्स को मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– ग्रे मार्केट में गदर काट रहा सोलर एनर्जी कंपनी का IPO, ₹115 प्राइस बैंड, ₹190 पहुंचा GMP, 8 फरवरी से मौका

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ और उसकी लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top