All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ग्रे मार्केट में गदर काट रहा सोलर एनर्जी कंपनी का IPO, ₹115 प्राइस बैंड, ₹190 पहुंचा GMP, 8 फरवरी से मौका

solar_reuters

Alpex Solar Limited IPO: शेयर बाजार में बजट के बाद से सोलर एनर्जी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी किसी सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनी (Solar Energy Company) पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका आ रहा है। दरअसल, सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर अल्पेक्स सोलर लिमिटेड का आईपीओ इसी सप्ताह से निवेश के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीओ 8  फरवरी को निवेश के लिए ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 12 फरवरी तक दांव लगा सकते हैं। वहीं, एंकर (बड़े) निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा पाएंगे।

ये भी पढ़ें– एलआईसी हुआ 1000 के पार, आईपीओ खरीदने वाले सभी पहुंचे मुनाफे में, क्यों आई ये तेजी, क्या अब भी मुनाफा कमाने का मौका?

कितना है प्राइस बैंड?

सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर अल्पेक्स सोलर लिमिटेड ने अपने 75 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्रति शेयर 109-115 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ में 64,80,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल होगा। एंकर हिस्से के लिए 18.45 लाख इक्विटी शेयर, मार्केट मेकर के लिए 3.24 लाख इक्विटी शेयर, एनआईआई के लिए 9.24 लाख इक्विटी शेयर, क्यूआईबी के लिए 12.31 लाख शेयर और रिटेल (आरआईआई) हिस्से में 21.55 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं। कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है, और स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। 

ये भी पढ़ें– Paytm Share Crash: तीन दिन में ₹20500 करोड़ साफ, Paytm के गिरते शेयरों से डरे लोग, पर इस निवेशक ने दिखाया जोश, खरीदें 50 लाख स्टॉक

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के अनुसार, अल्पेक्स सोलर लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹190 प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग ₹305 हो सकती है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 165.22% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। 

ये भी पढ़ें– ह्यूंडई ला रही देश का सबसे बड़ा IPO, आपको कब मिलेगा निवेश का मौका, कितना पैसा जुटाने की है तैयारी

जानिए अन्य डिटेल 

अल्पेक्स ने आईपीओ से प्राप्त राशि में से अपनी सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा को उन्नत तथा उसका विस्तार करने और अपनी क्षमता को 450 मेगावाट से 1.2 गीगावॉट तक बढ़ाने के लिए 19.55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, 12.94 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उसके सौर मॉड्यूल के एल्यूमीनियम फ्रेम के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए किया जाएगा। बाकी 20.49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और शेष कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा। बता दें कि एल्पेक्स सोलर बी2बी बाजार में सोलर पैनल का निर्माण और डिस्ट्रिब्यूट करता है। ल्यूमिनस, जैक्सन और टाटा पावर जैसी कई बड़ी कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर के रूप में भी काम करता है। इसके अलावा कंपनी के हिल्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड जैसी ईपीसी कंपनियों के लिए भी काम करती है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top