Delhi Liquor Case दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को हिरासत में रहने के दौरान सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की सोमवार को अनुमति दे दी.
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया करीब एक साल से जेल में बंद हैं. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी न्यायिक हिरासत में ही हैं. मनीष सिसोदिया लंबे वक्त से जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं. अब तक उन्हें नियमित जमानत नहीं मिल पाई है. हालांकि, बीच-बीच में उनकी प्रार्थना पर कोर्ट उन्हें परोल पर पत्नी से मिलने की इजाजत देता रहा है. मनीष सिसोदिया कोर्ट से सप्ताह में दो बार पत्नी से मिलने की इजाजत मांग रहे थे, मगर कोर्ट ने उनकी दो दिनों की मांग ठुकरा दी, मगर एक राहत जरूर दी.
ये भी पढ़ें– ‘कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे’: EC ने पार्टियों को भेजी एडवाइजरी, कहा- चुनावी कैम्पेन में बच्चों का इस्तेमाल…
दरअसल, दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को हिरासत में रहने के दौरान सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की सोमवार को अनुमति दे दी. मतलब अब मनीष सिसोदिया सप्ताह में एक बार अपनी पत्नी से मिल सकते हैं. मनीष सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से पुलिस हिरसत में हफ्ते में दो दिन मुलाकात करने की इजाजत मांगी थी.
22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत
विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने पहले दी गई हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किए जाने के बाद सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ा दी. न्यायाधीश ने यह आदेश सीबीआई और ईडी द्वारा दायर आबकारी नीति से संबंधित मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका को स्थगित करते हुए दिया. मनीष सिसोदिया ने सप्ताह में दो बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए हिरासत में पैरोल की मांग की थी.
ये भी पढ़ें– SBI चेयरमैन ने ये क्या कह दिया! बोले-कर्मचारियों की वजह से होगा 26000 करोड़ का नुकसान, समझें पूरा मामला
पत्नी को क्या है बीमारी
मनीष सिसोदिया की पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया है और वह बीते काफी समय से बीमार चल रही हैं. बताया जाता है कि मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा पिछले कुछ सालों से एक ऐसी बीमारी ग्रसित हैं, जिसमें उनके मस्तिष्क का उनके शरीर पर कम नियंत्रण रहता है. इसकी वजह से उन्हें उठने-बैठने और चलने में परेशानी होती है. सीमा सिसोदिया जिस बीमारी से ग्रसित हैं, उसका नाम है मल्टीपल स्क्लेरोसिस. मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा बीते 23 सालों से इस मल्टीपल स्कलेरोसिस ऑटोइम्युन नामक बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में इंसान की कार्यक्षमता कम हो जाती है. उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. . डॉक्टरों की माने तो मल्टीपल स्क्लेरोसिस ऑटोइम्युन ऐसी बीमारी है जोकि शरीर की कोशिकाओं को ही नुकसान पहुंचाने लगती है. यह दिमाग के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी को भी बहुत प्रभावित करती है.
ये भी पढ़ें– भारत को मिलने वाला है चीन और पाकिस्तान का ‘काल’, जानिए कौन हैं इस डील को संभव बनाने वाले डॉ. विवेक लाल
कब से जेल में बंद हैं मनीष सिसोदिया?
दिल्ली शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया को सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 26 फरवरी 2023 को ‘शराब घोटाले’ में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया. 28 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.