All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मुन्नार और अलेप्पी की हसीन वादियों का करना है दीदार, IRCTC के केरल टूर में कराएं बुकिंग, इतना है किराया

IRCTC Kerala Tour Package: अगर आप भारत के दक्षिणी राज्य केरल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे का सहायक उपक्रम आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं किराया और टिकट बुकिंग से लेकर सुविधाओं तक सभी डिटेल्स.

हैदराबाद. भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) आए दिन अपने यात्रियों के लिए टूर पैकेज लाता रहता है. इसी कड़ी आईआरसीटीसी द्वारा केरल घूमाने के लिए रेल टूर पैकेज शुरू किया जा रहा है. इस पैकेज के जरिए सैलानियों को बेहद कम और सस्ती कीमतों में मुन्नार और अलेप्पी घूमने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- PAN Aadhaar linking: सरकार का भरा खजाना, पैन-आधार लिंकिंग में देरी पर वसूला 600 करोड़ रुपये का जुर्माना

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस टूर की शुरुआत हैदराबाद से होगी. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा. टूर पैकेज के लिए किराया पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी और पैसेंजर की संख्या के मुताबिक होगा. इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 12,400 रुपये खर्च करने होंगे. मील प्लान की बात करें इसमें आपको 3 ब्रेकफास्ट मिलेगा. साथ ही इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- Indian Coast Guard recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में 22 साल तक के 12वीं पास के लिए निकलीं नौकरी, कल से करें अप्लाई

क्या है टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Kerala Hills & Waters (SHR092)
डेस्टिनेशन कवर – मुन्नार और अलेप्पी
फ्रीक्वेंसी – हर मंगलवार
टूर की अवधि – 6 दिन/5 रात
मील प्लान – ब्रेकफास्ट
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
स्टेशन/प्रस्थान का समय – सिकंदराबाद/12:20 अपराह्न

ये भी पढ़ें:- PM Vishwakarma Yojana:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 88 लाख का रजिस्ट्रेशन, 5 फीसदी के रेट पर मिलता है 3 लाख का लोन

कैसे कराएं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top