All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अब केनरा बैंक के शेयर भी हो सकते हैं SPLIT, निदेशक मंडल शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर लेगा फैसला

Canara Bank Stock Split News: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने बुधवार को कहा कि वह शेयर लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन की योजना बना रहा है.

ये भी पढ़ें– गैस कंपनी का आ रहा IPO, ₹63 प्राइस बैंड, GMP में अभी से तेजी, 8 फरवरी से दांव लगाने का मौका

केनरा बैंक ने शेयर मार्केट को दी गई सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की 26 फरवरी को होने वाली बैठक में शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा.

इस बैठक में बैंक के इक्विटी शेयरों के विभाजन के लिए निदेशक मंडल से सैद्धांतिक मंजूरी लेने की योजना है. हालांकि यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एवं दूसरे नियामकीय मंजूरियों के अधीन होगा.

ये भी पढ़ें– BLS E-Services Listing:बीएलएस ई-सर्विसेज के लिस्टिंग दिन निवेशकों को जमकर मुनाफा, पहले ही दिन 157 फीसदी बढ़े शेयर

शेयर विभाजन योजना के तहत कंपनी अपने शेयरों को दो हिस्से में विभाजित करती है तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर दिया जाता है. इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है.

स्टॉक स्प्लिट क्या है?

स्टॉक स्प्लिट तब होता है जब कोई कंपनी स्टॉक की लिक्विडिटी को बढ़ावा देने के लिए अपने शेयरों की संख्या बढ़ाती है. हालांकि, बकाया शेयरों की संख्या एक खास गुणक से बढ़ जाती है. सभी बकाया शेयरों का कुल मूल्य वही रहता है क्योंकि विभाजन से कंपनी के मूल्य में बेसिक बदलाव नहीं होता है.

ये भी पढ़ें– Park Hotels IPO: आज खुल रहा है फाइव स्टार होटल चलाने वाली इस कंपनी का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल यहां

कंपनी अपने शेयर की कीमत को जानबूझकर कम करने के लिए स्टॉक स्प्लिट करने का चुनाव करती है, जिससे कंपनी का स्टॉक बिना किसी नुकसान के ज्यादा किफायती हो जाता है.

सबसे आम विभाजन अनुपात 2-के-1 या 3-के-1 हैं (कभी-कभी 2:1 या 3:1 के रूप में दर्शाया जाता है). इसका मतलब है कि विभाजन से पहले रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए, विभाजन के बाद प्रत्येक शेयरधारक के पास क्रमशः दो या तीन शेयर होंगे.

ये भी पढ़ें– एलआईसी हुआ 1000 के पार, आईपीओ खरीदने वाले सभी पहुंचे मुनाफे में, क्यों आई ये तेजी, क्या अब भी मुनाफा कमाने का मौका?

स्टॉक स्प्लिट कैसे काम करता है?

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कोई कंपनी शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर जारी करती है, जो उनके पहले से रखे गए शेयरों के आधार पर बताए गए अनुपात से बढ़ जाती है. अधिकांश निवेशकों के लिए इसकी ट्रेडिंग कीमत को अधिक कंफर्टेबल सीमा तक कम करने और अपने शेयरों में ट्रेडिंग की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कंपनियां अक्सर अपने स्टॉक को विभाजित करने का विकल्प चुनती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top