All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Park Hotels IPO: आज खुल रहा है फाइव स्टार होटल चलाने वाली इस कंपनी का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल यहां

IPO

मुंबई: लक्जरी मतलब फाइव स्टार होटल चलाने वाली दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) का आईपीओ (IPO) आज बाजार में हिट कर रहा है। इसमें निवेशक परसों, मतलब सात फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ में एक शेयर के लिए कंपनी ने 147 से 155 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। हम यहां बता रहे हैं इस आईपीओ के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

ये भी पढ़ें– BLS E-Services Listing:बीएलएस ई-सर्विसेज के लिस्टिंग दिन निवेशकों को जमकर मुनाफा, पहले ही दिन 157 फीसदी बढ़े शेयर

कितने का है आईपीओ

पार्क होटल ब्रांड नाम से कारोबार चलाने वाली यह कंपनी आईपीओ (Park Hotels IPO) के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 600 करोड़ रुपये ताजा शेयरों की बिक्री से और 320 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश या ऑफर फोर सेल (OFS) के माध्यम से जुटाने की योजना है। इसमें से कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स से 409.5 करोड़ रुपये जुटा भी लिए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक Circular के अनुसार, कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर भी है।

एंकर इनवेस्टर्स में कौन कंपनियां

पार्क होटल के आईपीओ के एंकर निवेशकों में सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य शामिल हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी एंकर चरण में भाग लिया।

आम निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा?

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ आम निवेशकों के लिए आज यानी 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें निवेशक कम से कम 96 शेयरों के लिए और उसके बाद 96 के गुणक में बोली लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें– एलआईसी हुआ 1000 के पार, आईपीओ खरीदने वाले सभी पहुंचे मुनाफे में, क्यों आई ये तेजी, क्या अब भी मुनाफा कमाने का मौका?

इसलिए खुदरा निवेशकों का न्यूनतम निवेश 14,112 रुपये होगा। ऊपरी स्तर पर बोली राशि बढ़कर 14,880 रुपये हो जाएगी।

किसके लिए कितने शेयर रिजर्व

इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों यानी क्यूआईबी (QIB) के लिए कम से कम 75% शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों यानी एनआईआई (NII) के लिए 15% तक और रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 10% शेयर रिजर्व किए गए हैं।

क्या है इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम

पार्क होटल के आईपीओ में निवेशकों की अच्छी कमाई होने की संभावना है। ग्रे मार्केट में आज सुबह इसका दाम 215 रुपये बताया जा रहा था। मतलब कि यदि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड को इश्यू प्राइस माना जाए तो हर शेयर पर 60 रुपये का प्रीमियम। यानी 38.71 फीसदी की कमाई पक्की।

Park Hotels IPO के मर्चेंट बैंकर कौन?

पार्क होटल आईपीओ के कई मर्चेंट बैंकर हैं। इनमें JM Financial, Axis Capital और ICICI Securities शामिल हैं।

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार, आ रहा है कमाई का मौका, 4 कंपनियों के आईपीओ को SEBI ने दी मंजूरी

इस दौरान प्रमोटर एपीजे ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक आरईसीपी IV पार्क होटल इन्वेस्टर्स और आरईसीपी IV पार्क होटल सह-निवेशक 23 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top