All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC बैंक ने लॉन्च किया SME-सेंट्रिक चार क्रेडिट कार्ड, यहां जानें क्या हैं उनके फीचर्स?

HDFC

HDFC Bank SME Credit Card Latest Update: HDFC बैंक ने SME को इकोनॉमिक तौर पर सपोर्ट करने के लिए चार क्रेडिट कार्ड्स लॉन्च किए हैं. इसके बैंक ने एक डेडिकेटेड टीम भी बनाई है.

ये भी पढ़ें– ट्रैक मेंटीनेंस की वजह से राजस्‍थान में ट्रेनें प्रभावित, जानें पूरा शेड्यूल

HDFC Bank SME Credit Card Launch News: छोटे और मझोले उद्योगो (SME) की फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए, एचडीएफसी बैंक ने इकोनॉमी के इस महत्वपूर्ण सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए स्पेशल रूप से डिजाइन किए गए चार नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. ये कार्ड फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को आसान बनाने और SME को बेनिफिट पहुंचाने के लिए के मकसद से कई फैसिलिटीज से लैस हैं, जिससे उन्हें डेवलपमेंट और एक्सटेंशन को बढ़ावा देने के लिए इंपॉवर किया जा सके. आइए, इन नए लॉन्च किए गए SME-सेंट्रिक क्रेडिट कार्डों के फीचर्स पर गौर करें:

खर्च करने की बढ़ी हुई क्षमता

एचडीएफसी बैंक SME क्रेडिट कार्ड पर्याप्त क्रेडिट सीमा प्रदान करते हैं, जिससे बिजनेसेज को बड़ी खरीदारी करने, बेसिक स्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करने और लिक्विडिटी बाधाओं का सामना किए बिना आवश्यक सप्लाई और खरीदारी में सक्षम बनाया जाता है. यह बढ़ी हुई खर्च करने की ताकत अपने ऑपरेशन को बढ़ाने की चाहत रखने वाले SME के लिए गेम-चेंजर हो सकती है.

रिवॉर्ड बेनिफिट्स

SME की यूनिक जरूरतों को समझते हुए, एचडीएफसी बैंक ने ऐसे रिवॉर्ड और बेनिफिट्स तैयार किए हैं जो उनके खर्च करने के पैटर्न और कॉमर्शियल जरूरतों के अनुरूप हैं. बिजनेस-संबंधी एक्सपेंसेज पर कैशबैक से लेकर ट्रैवेल, भोजन या कॉमर्शियल आवश्यक वस्तुओं के लिए भुनाए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट तक, ये क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा के ट्रांजैक्शन के लिए ठोस इंसेटिव्स प्रदान करते हैं.

सिस्टमैटिक एक्सपेंस मैनेजमेंट

एक्सपेंस मैनेजमेंट SME ऑपरेशन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड इनपैंस्ड एक्सपेंस मैनजेमेंट टूल के साथ इस प्रासेस को सरल बनाते हैं. बिजनेस के मालिक अपने खर्च को ट्रैक और क्लासिफाई कर सकते हैं, कर्मचारियों के लिए सीमा तय कर सकते हैं और बेहतर फाइनेंशियल प्लान और कंट्रोल करने की सुविधा के लिए रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– PAN को आधार से लिंक कराना क्यों है इतना जरूरी? ये है कारण

फ्लैक्जिबल रीपमेंट ऑप्शंस

SME के सामने आने वाली कैश फ्लो की चुनौतियों को समझते हुए, एचडीएफसी बैंक अपने SME क्रेडिट कार्ड पर फ्लैक्जिबल रीपमेंट ऑप्शन प्रदान करता है. बिजनेस अपने कैश फ्लो साइकल के मुताबिक, अलग-अलग रीपमेंट प्लान्स में से चुन सकते हैं.

कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवरेज

रिस्क को कम करने और SME को मेंटल पीस प्रदान करने के लिए, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवरेज के साथ आते हैं. इसमें अप्रत्याशित घटनाओं से सेक्योरिटी भी मिलती है. जैसे कॉमर्शियल टूल्स को नुकसान हो जाना, कॉमर्शियल ट्रैवेल्स के लिए ट्रैवेल इंश्योरेंस और एमर्जेंसी की स्थिति के मामले में बैलेंस के लिए कवरेज.

डेडिकेटेड कस्टमर हेल्प

पर्सनल हेल्प के महत्व को समझते हुए, एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड रखने वाले SME को डेडिकेटेड कस्टमर हेल्प प्रदान करता है. चाहे वह सवालों का जवाब देना हो, चिंताओं का समाधान करना हो, या फाइनेंशियल मामलों पर गाइडेंस प्रदान करना हो, SME बैंक के प्रतिनिधियों के तुरंत और स्किल्ड सपोर्ट पर भरोसा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– BPSC TRE 2024: बिहार शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10 तारीख से करें आवेदन, आयु सीमा 42 साल तक

बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट तक पहुंच

फाइनेंशियल बेनिफिट्स के अलावा, एचडीएफसी बैंक के SME क्रेडिट कार्ड स्पेशल बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट, सेमिनार और वर्कशॉप्स तक पहुंच प्रदान करते हैं. ये प्लेटफ़ॉर्म SME मालिकों को उद्योग के साथियों के साथ जुड़ने, एक्सपर्ट्स से इनसाइट लेने और सहयोग के अवसरों का पता लगाने, बिजनेस डेवलपमेंट और इन्नोवेशन को बढ़ावा देने में सक्षम बनाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top