All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

टाटा को मजा चखाने एमजी ने कर दिया बड़ा खेल! अपनी इलेक्ट्रिक कार को नंबर-1 बनाने दे डाला बड़ा डिस्काउंट, ग्राहकों की हुई मौज

Comet EV Discount: कंपनी ने कॉमेट ईवी (Comet EV) पर 1.40 लाख रुपये तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी इसके बेस मॉडल पर 99,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के बाद कॉमेट ईवी को खरीदना अब और भी किफायती हो गया है.

MG Comet EV Price Cut: एमजी मोटर्स ने अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार पर भारी डिस्काउंट देकर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में खलबली मचा दी है. कंपनी ने कॉमेट ईवी (Comet EV) पर 1.40 लाख रुपये तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. मार्केट में टाटा मोटर्स की टियागो ईवी (Tiago EV) से बढ़ते कम्पीटीशन को देखते हुए यह कॉमेट ईवी की सेल्स को बढ़ाने की रणनीति हो सकती है. कंपनी इसके बेस मॉडल पर 99,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के बाद कॉमेट ईवी को खरीदना अब और भी किफायती हो गया है. चलिए जानते हैं अब क्या है कॉमेट ईवी की नई कीमत…

ये भी पढ़ेंTata ने चलाया महंगाई का ‘हंटर’, Nexon-Punch की कीमतें 45 हजार तक बढ़ीं

MG Comet EV को तीन वैरिएंट – पेस, प्ले और प्लश में बेचा जा रहा है. इनकी नई कीमत क्रमशः ₹6.99 लाख रुपये, ₹7.88 लाख रुपये और ₹8.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. एंट्री लेवल वैरिएंट पेस की कीमत में 99,000 रुपये की कटौती की गई है जिससे इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से कम होकर 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. इस कीमत पर कॉमेट ईवी अब देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. वहीं, टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.

electirc car in 8 lakh, electric car under 7 lakh, electric car in 7 lakh, electric cars, discount on comet ev, comet ev discount, discount on electric cars, discount on mg electric car, discount on mg comet ev, mg comet ev price, mg comet ev range, mg comet ev features, mg comet ev booking, mg comet ev test drive, mg comet ev price in india, mg comet ev price in delhi, mg comet ev price in mumbai, mg comet ev price in hyderabad, mg comet ev price in bengaluru, mg comet ev battery

काॅमेट ईवी 7 लाख में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी.

कॉमेट ईवी की बात करें तो मिड लेवल प्ले और टॉप लेवल प्लश की कीमतों में 1.40 लाख रुपये की कटौती की गई है. प्ले की कीमत अब ₹9.28 लाख (एक्स-शोरूम) से कम होकर ₹7.88 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है, जबकि प्लश की कीमत ₹9.98 लाख (एक्स-शोरूम) से कम होकर ₹8.58 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.

ये भी पढ़ेंसस्ती BMW बाइक चाहिए? सिर्फ 3 लाख में इसे ले जाएं घर, जानें फीचर्स

230 किलोमीटर है रेंज
कॉमेट ईवी चीन की वुलिंग ईवी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार है जो अपनी कीमत के हिसाब से कई एडवांस फीचर्स और जबरदस्त रेंज के साथ आती है. कॉमेट ईवी 17.3kWh बैटरी पैक से लैस है. बैटरी के फुल चार्ज होने पर यह कार 230 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित ड्राइव रेंज देती है. कंपनी ने इसमें रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो 42 बीएचपी की पीक पॉवर और 110 एनएम का टॉर्क देता है.

इस इलेक्ट्रिक कार का सिस्टम 3.3kW एसी चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 7 घंटे लगते हैं. इसे 10-80 प्रतिशत से चार्ज करने में सिर्फ 5 घंटे लगते हैं. कंपनी का दावा है कि इसे एक महीने भर चलाने का खर्च केवल 500 रुपये है.

ये भी पढ़ेंMaruti Baleno को टक्कर देने आई Hyundai की ‘Sportz’ कार, कीमत 9 लाख से कम

2023 year ennd offers on cars, december 2023 offers on cars, mg comet ev offers, mg car discount, mg car discount in december 2023, mg comet ev price, mg comet ev range, mg comet ev features, mg comet ev booking, mg comet ev test drive, mg comet ev price in india, mg comet ev price in delhi, mg comet ev price in mumbai, mg comet ev price in hyderabad, mg comet ev price in bengaluru, mg comet ev battery

काॅमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से है.

जबरदस्त हैं फीचर्स
एमजी की ये एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार शहर-केंद्रित है. इसे सिटी ट्रैफिक में चलाने के लिए कॉम्पैक्ट डिजाइन किया गया है. साइज में काफी कॉम्पैक्ट होने के बावजूद इसमें 4 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग स्पेस दिया गया है. कार की लंबाई 3 मीटर से भी कम है और इसका टर्निंग रेडियस केवल 4.2 मीटर है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और नेविगेशन के लिए कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी इसे चार आकर्षक एक्सटीरियर रंगों में पेश कर रही है. इंडियन मार्केट में कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top