All for Joomla All for Webmasters
वित्त

म्यूचुअल फंड हाउस ने आज तीन NFO लॉन्च किए, निवेश से पहले जानें मुख्य बातें

NFO निवेशकों को निवेश के नए तरीके में भाग लेने का अवसर लेकर आते हैं. पूंजी लगाने से पहले गहन रिसर्च और उचित परिश्रम आवश्यक है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan 16th Installment: कब किसानों के खाते में आएंगे PM किसान के 2,000 रुपये, जानें- कैसे चेक करें लाभार्थी स्टेटस?

प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा तीन नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किए गए हैं, जो निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने और संभावित रूप से अपने फाइनेंशियल टार्गेट्स को प्राप्त करने के नए अवसर प्रदान करते हैं. म्यूचुअल फंड हाउस ने 8 फरवरी, गुरुवार को तीन नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किए. एक्सिस म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड और एलआईसी म्यूचुअल फंड ने क्रमशः एक्सिस एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड, एचएसबीसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड और एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ पेश किया है.

NFO अक्सर निवेश के लिए नए रास्ते तलाशने वाले निवेशकों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन इसमें उतरने से पहले, निवेश संबंधी निर्णय लेने के लिए कुछ प्रमुख बातों को समझना जरूरी है.

NFO क्या हैं?

NFO परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (AMC) द्वारा नई म्यूचुअल फंड योजनाओं के लॉन्च का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये योजनाएं निवेशकों को प्रारंभिक पेशकश अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए पेश की जाती हैं. आमतौर पर कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक. NFO को अक्सर स्पेशल मार्केट अवसरों का लाभ उठाने या खास तरह की निवेश स्ट्रैटेजीज के लिए निवेशकों की मांग को संबोधित करने के उद्देश्य से लॉन्च किया जाता है.

निवेश करने से पहले कुछ मुख्य बातों को समझना जरूरी होता है:

मकसद और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

किसी भी NFO में इन्वेस्ट करने से पहले फंड के मकसद और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को समझना महत्वपूर्ण है. अपने इन्वेस्टमेंट टार्गेट्स और रिस्क अपेटाइट के साथ अलाइनमेंट सुनिश्चित करने के लिए फंड के निवेश अधिदेश, परिसंपत्ति आवंटन, रिस्क प्रोफाइल और बेंचमार्क का एनालिसिस करें.

फंड हाउस का ट्रैक रिकॉर्ड

NFO लॉन्च करने वाले म्यूचुअल फंड हाउस के ट्रैक रिकॉर्ड और प्रतिष्ठा का वैल्यूएशन करें. फंड हाउस का अनुभव, मौजूदा योजनाओं की परफॉरमेंस, इन्वेस्टमेंट दर्शन और रेगुलेटरी स्टैंडर्ड्स का पालन जैसे फैक्टर्स पर विचार करें. लगातार ट्रैक रिकॉर्ड वाला एक प्रतिष्ठित फंड हाउस नई पेशकश में अधिक विश्वास पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें– FD पर लेने जा रहे हैं लोन तो जान लें ये 7 बातें…किसी भी तरह के नुकसान से बच जाएंगे

फंड मैनेजर एक्सपर्टाइज

NFO के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार फंड मैनेजर की एक्सपर्टाइज और एक्सपीरियंस का आकलन करें. मैनेजर के ट्रैक रिकॉर्ड, इन्वेस्टमेंट स्टाइल और अलग-अलग मार्केट्स स्थितियों से निपटने की कैपेसिटी को रीव्यू करें. एक स्किल्ड और एक्सपीरियंस्ड फंड मैनेजर लॉन्ग-टर्म में फंड के परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

एक्सपेंडिचर रेशियो और चार्जेज

NFO से जुड़े एक्सपेंडिचर रेशियो और चार्ज को समझें. कम एक्सपेंडिचर रेशियो संभावित रूप से फंड के प्रदर्शन पर चार्ज के प्रभाव को कम करके समय के साथ रिटर्न बढ़ा सकता है. कंपटीटिवनेस का आकलन करने और कॉस्ट-इफेक्टिवनेस तय करने के लिए कैटेगरी में समान फंडों के एक्सपेंस रेशियो की तुलना करें.

रिस्क

मार्केट रिस्क, लिक्विडिटी रिस्क, क्रेडिट रिस्क और अस्थिरता समेत NFO से जुड़े रिस्क्स का वैन्यूएशन करें. फंड के रिस्क- रिटर्न प्रोफाइल पर विचार करें और आकलन करें कि क्या यह आपकी रिस्क उठाने की कैपेसिटी और इन्वेस्टमेंट मकसद के अनुरूप है. असेट क्लास और सेक्टर्स में डायवर्सिफिकेशन रिस्क को कम करने और पोर्टफोलियो फ्लैक्जिबिलिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है.

इन्वेस्टमेंट होराइजन और टार्गेट

NFO की सब्सक्रिप्शन लेने से पहले अपना निवेश होराइजन और फाइनेंस टार्गेट निर्धारित करें. इस बात पर विचार करें कि क्या फंड का इन्वेस्टमेंट होराइजन और स्ट्रैटेजिक आपके इन्वेस्टमेंट की समय-लिमिट और मकसद के अनुकूल है. अपने लक्ष्यों की स्पष्ट समझ के साथ निवेश करने से शॉर्ट-टर्म मार्केट के उतार-चढ़ाव से बचने और अनुशासित निवेश आउटलुक को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें– कमाई का मौका! आज से खुल रहा नया Small Cap Fund, ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें डीटेल 

स्ट्रैटेजी से बाहर आएं

NFO द्वारा प्रस्तावित निकास विकल्पों और मोचन शर्तों से खुद को परिचित करें. योजना पर लागू लॉक-इन अवधि, निकास भार और मोचन प्रक्रियाओं को समझें. निकास रणनीति पर स्पष्टता होने से सूचित निर्णय लेने में सुविधा हो सकती है और जरूरत पड़ने पर तरलता सुनिश्चित हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top