All for Joomla All for Webmasters
समाचार

लखनऊ में PM मोदी करेंगे, 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास

19 फरवरी को उत्तर प्रदेश की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे, वहीं इसमें 10 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों का शिलान्यास किया जाएगा

ये भी पढ़ें– PhonePe ने बताया कब लॉन्च होगा Indus AppStore, जानिए तारीख समेत सारी डीटेल्स

योगी सरकार उत्तरप्रदेश में  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए समझौतों को सामने लाने के लिए सेरेमनी करने जा रही है. इसका भूमिपूजन समारोह का आयोजन 19 फरवरी को किया जाएगा. वहीं इसमें करीब 10 लाख करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.  इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे.

इश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 500 स्टॉल लगाए जाएंगे. वहीं 3D लाइट ड्रोन शो का भी आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें– Paytm यूजर्स को एक और झटका, EPFO ने कहा कुछ ऐसा कि कर्मचारियों की उड़ गई नींद!

इश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 500 स्टॉल लगाए जाएंगे. वहीं 3D लाइट ड्रोन शो का भी आयोजन होगा.

आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ के 27330 निवेश प्रस्ताव हुए हैं. इन परियोजनाओं का शिलान्यास होने के बाद लखनऊ से यूपी के 5 जिलों (अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, श्रावस्ती) में उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. फ्लाईबिग एयरलाइंस 19 सीटर विमान की सेवा शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें– ऑनलाइन यहां मिल रहा है भारत आटा, मोदी सरकार की हिट स्कीम, भाव केवल 27.50 रुपये प्रति किलो

वहीं इन उड़ानों का किराया 800 रूपए से 2500 रूपए तक होगा. इस एयरलाइंस को सरकार की तरफ सब्सिडी भी दी जाएगी.

10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की होगी शुरुआत

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए यूपी सरकार को  40 लाख करोड़ रुपये के निवेश अब तक हासिल हो चुका है. इनमें से 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से जमीन पर उतारने की तैयारी में राज्य सरकार जुटी हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top