Satish Kaushik Movie Kaagaz 2 Trailer Released: सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है
Satish Kaushik Movie Kaagaz 2 Trailer Released: एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की आखिरी फिल्म कागज 2′ (Kaagaz 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें एक बार फिर से एक्ट्रेस अपनी दमादार भूमिका में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि सतीशा कौशिक ने आखिर बार पर्दे पर अपने खास दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) के संग कां किया है. इसके साथ ही ही फिल्म में आपको नीना गुप्ता (Neena Gupta) दर्शन कुमार (Darshan Kumar) स्मृति कालरा (Smriti Kalra) अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. इस ट्रेलर (Kaagaz 2 Trailer) के साथ बता दिया गया है कि ये फिल्म 1 मार्च को पर्दे पर आएगी और पिछली बार की तरह इसमें भी बेहद गंभीर मद्दे को उठाया गया है.
ये भी पढ़ें – TBMAUJ Collection Day 1: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की पहले दिन हुई इतनी कमाई, जानें कलेक्शन
कागज 2 लेकर आ रहे हैं सतीश कौशिक
पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘कागज’ को साल 2021 में पर्दे पर रिलीज किया गया था. ऐसे में अब इसकी अगली कड़ी कागज 2 लेकर आ रहे हैं सतीश कौशिक. 2 मिनट और 25 सेकंड के इस ट्रेलर में एक बार फिर से बेहद गंभीर मुद्दे को उठाया गया है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे राजनीतिक रैलियों और साथ ही सड़कों पर विरोध प्रदर्शन की वजह से जो ट्रैफिक जाम लगता है उसमें कई बार आम लोगों को भारी नुकसान होता है. ये ऐसे मुद्दें होते हैं, जिनकी कोई कारवाई नहीं होती और यही इस फिल्म में देखने को मिलता है.
साथ दिखे अनुपम और सतीश
इस ट्रेलर में एक आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की बात का जिक्र हो रहा है. इस फिल्म में सतीश ही मुख्य भूमिका में हैं और वो रैली की वजह से अपनी बेटी की जान गंवा देते हैं. जिसकी वजह से वो नेता के खिलाफ केस करते हैं. वहीं फिल्म में अनुपम खेर वकील के किरदार में पीड़ित पक्ष की बात को कोर्ट के समक्ष रखते हुए कहते हैं, ‘अगर पुलिस ने थोड़ी सी भी मदद की होती, तो रास्ता बन सकता था.’
फैंस को पसंद आया ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर और सतीश कौशिक की एक्टिंग देखने के बाद लोग अपने जज्बात बयां कर रहे हैं. फैंस इस ट्रेलर को देखकर जहां दिवगंत एक्ट्रर को याद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस मुद्दो को बेहद सहज बताया है. एक यूजर कहता है, ‘बहुत अच्छी कहानी और सतीश सर, आपको मिस करेंगे.’ वहीं एक ने लिखा ‘ऐसी फिल्म, जिसे बनाना जरूरी था. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और दिल के करीब भी है.’