Sherni Aur Lakadbagghe Ki Ladai: इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह लकड़बग्घे मिलकर शावक को घेर लेते हैं. फिर शेरनी ने जिस तरह बचाया सोच नहीं सकते.
Sherni Aur Lakadbagghe Ki Ladai: जंगल में शेर और शेरनियों के पास सबसे ज्यादा ताकत होती है. उनकी फुर्ती और ताकत के आगे कोई भी दूसरा जानवर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है. शायह यही वजह है कि शेर को जंगल का राजा भी कहा जाता है. हालांकि, कई केस में शेर को भी दूसरे जानवरों से मात मिली है. हाथी और हिप्पो जैसे जानवर शेर से टक्कर लेने की भरपूक क्षमता रखते हैं. कई बार उन्होंने शेर और शेरनियों को मात भी दी है. अभी शेरनी की लड़ाई से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी टक्कर लकड़बग्घों की फौज से हो रही है. इस लड़ाई में लकड़बग्घे शेरनी पर भारी पड़ गए. यही चीज देखकर शेरनी ने दिमाग से काम लिया. फ्रेम में आगे जो कुछ भी कैद हुआ वो देखने लायक है.
ये भी पढ़ें– कमर से टेम्पो उठा कर दिखा रही थी लड़की, इससे पहले की लोगों को आता तरस, पीछे दिख गई ये चीज!
लकड़बग्घों से घिरा शावक
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लकड़बग्घे किसी जानवर का शिकार करते हैं और दावत उड़ाने पेड़ पर चढ़ जाते हैं. तभी एक शावक की नजर उन पर पड़ गई. उसने भी भूख मिटाने के लिए उसी पेड़ का रुख किया जिस पर लकड़बग्घे चढ़े हुए हैं. पेड़ पर शावक को देखते ही लकड़बग्घों का पारा चढ़ गया. उन्होंने आनन-फानन में उस पर हमला बोल दिया. सबने मिलकर शावक को चारों ओर से घेर लिया अब वो उस हमला करते ही तभी शावक की मां शेरनी की नजर उन पर पड़ गई. शेरनी को पता था कि वो अकेले लकड़बग्घों की झुंड का मुकाबला नहीं कर सकती. उसने तुरंत दिमाग के घोड़े दौड़ाए और शिकार उन्हें सौंप दिया. इस तरह शिकार मिलते ही लकड़बग्घों ने शावक को छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें– ‘प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की आंखों से पट्टी नहीं खुलेगी’, राम लला की तस्वीरें वायरल होने से ट्रस्ट गुस्से में
शेरनी ने यूं बचाया
शेरनी ने इस तरह अपने शावक की जान बचा ली. बता दें कि लकड़बग्घे हमेशा झुंड में ही रहते हैं और वे एक साथ हमला कर किसी भी जानवर से भिड़ने की क्षमता रखते हैं फिर चाहे वो शेर ही क्यों ना हो. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस पर अभी तक लाखों की संख्या में लाइक्स और व्यूज पड़ चुके हैं.