All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

काम पर रखें फोकस, शिव जी की कृपा से होगी उन्‍नति, पढ़ें 12 फरवरी का राशिफल

Dainik Rashifal 12 February: 12 फरवरी 2024, सोमवार को भगवान शिव 3 राशि वालों पर मेहरबान रहने वाले हैं. वहीं जातकों को दिन संभलकर बिताना होगा. पढ़ें 12 फरवरी, सोमवार का दैनिक राशिफल.

Hindi Horoscope 12 February 2024: दैनिक राशिफल के अनुसार सोमवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए मुश्किल रह सकता है. इन लोगों को आलस छोड़कर काम पर ध्‍यान देना चाहिए. वृषभ राशि वाले जातक भी काम पर फोकस करें. आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशि वालों के लिए 12 फरवरी 2024 कैसा रहेगा.

ये भी पढ़ें11 फरवरी का राशिफल: मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानें बाकी राशियों का हाल

मेष – इस राशि के लोग  कार्यक्षेत्र से संबंधित जानकारी के लिए खुद को अपडेट रखें. व्यापारी वर्ग का जिन लोगों के साथ मनमुटाव चल रहा है, उन्हें प्रेम पूर्वक पुनः अपने साथ जोड़ें क्योंकि नेटवर्क वर्तमान के साथ भविष्य के लिए भी लाभकारी होंगे. युवा वर्ग प्रसन्न रहे अर्थात आपको किसी भी बात की ज्यादा चिंता नहीं करनी है. अत्यधिक चिंता से स्वास्थ्य प्रभावित होने की आशंका है. जीवनसाथी की भावनाओं को समझते हुए घर का वातावरण प्रसन्नचित्त व प्रफुल्लित रखें. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों के जोड़ों में अक्सर दर्द रहता है, वह आज ज्यादा बढ़ सकता है. आयुर्वेदिक इलाज पर भी फोकस करें.

वृष – वृष राशि के लोग कार्य की गुणवत्ता को और कैसे बढ़ाया जाए इस पर फोकस करें, क्योंकि बॉस और संस्था सिर्फ अच्छे काम की डिमांड करेगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए बड़े व्यापारियों को मेहनत के अनुपात में लाभ कम प्राप्त होगा. आज के दिन युवा वर्ग  का ध्यान कुछ समय के लिए लक्ष्य से भटकेगा, लेकिन आप स्वतः ही इसे कंट्रोल भी कर लेंगे. संतान यदि छोटी है तो उसकी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखें, डाइट पर ध्यान दें आहार में पोषक तत्वों को अधिक से अधिक महत्व दें. सेहत में छोटी मोटी समस्या तो होगी, लेकिन इनको लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है.

ये भी पढ़ें– 10 फरवरी का राशिफल: कुंभ और मीन राशि के जातक बरतें थोड़ी सावधानी, जानें क्या कहती है आपकी राशि

मिथुन – इस राशि के लोग जरूरी कार्यों को करने में कोई लापरवाही न करें, कार्य पूरे होने के बाद रिचेक जरूर कर लें. व्यापारी वर्ग को उधारी के लेन- देन  से बचना है, जो भी खरीद बेच करें वह नकदी करेंगे तो अच्छा रहेगा. युवा वर्ग आलस्य को कठिनाइयों का नाम दे सकते हैं, समय की मांग को देखते हुए आपके लिए परिश्रम करना जरूरी है. थोड़ा ध्यान संतान की ओर भी दें, कुछ समय निकालकर देखें कि वो क्या कर रहे हैं. कहीं  आपके द्वारा बनाया  गया अनुशासन उन्हें आपसे दूर तो नहीं कर रहा है. सेहत में पेट संबंधी समस्याओं के प्रति अलर्ट रहना है, आपको अम्ल नाशक चीजों को अधिक खानी है, इसके साथ पानी का सेवन भी अधिक करना है.

कर्क – कर्क राशि के लोगों ग्रहों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, इसलिए परिश्रम करें यह आपको लगातार ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद करेगा. व्यापारी वर्ग की बात करें तो आज के दिन बड़े खर्चों को  टालना ही आपके लिए उचित  है. जो विद्यार्थी किसी टेक्निकल परीक्षाओं या मेडिकल संबंधित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल होगा. बीते बातों पर चर्चा करने से बचना है, क्योंकि इससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है, साथ ही रिश्तों में भी दरार आ सकती है. सेहत को लेकर कोई चिंता वाली बात नजर नहीं आ रही है, ईश्वर आपको स्वास्थ्य लाभ देना चाहते है, बस आपको भी सेहत का ध्यान रखना है.

ये भी पढ़ें– 9 फरवरी का राशिफल: मिथुन, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए खुशनुमा रहेगा दिन, जानें अन्य राशियों का हाल

सिंह – इस राशि के लोगों को प्लानिंग करनी है, यदि आप प्लानिंग के साथ काम करेंगे तो समय और श्रम दोनों की बचत कर सकेंगे. ग्राहको को यदि बड़े सौदे के लिए हामी भर दी हैं, तो उनको जल्द पूरा करें अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं. युवाओं को तीखी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए. विवादित मुद्दों पर संयमित रहें जहाँ आपकी जरूरत न  हो, वहां तो मौन ही रहे. परिवार में सभी लोगों के प्रति आपका सौम्य व्यवहार सबके मन को जीत लेगा, खासकर पिता के साथ तालमेल नहीं बिगड़ना चाहिए. यदि रोग को लेकर परेशान हैं, और खास आराम भी नहीं मिल रहा है, तो डॉक्टर की सलाह से पैथी बदल लेनी चाहिए ऐसा करना आपके लिए लाभदायक होगा.

कन्या – कन्या राशि के लोगों को जैसे ही लगेगा कि परेशानियां खत्म हो चुकी है,वैसे ही वह फिर से दस्तक दे देगी, इसलिए चौकन्ना होकर काम करे. व्यापारियों को पैतृक संपत्ति में निवेश करने से बचना चाहिए, नुकसान हो सकता है. युवा वर्ग के लिए दिन सामान्य है, आज दोस्तों के साथ बाहर डिनर करने का प्लान बना सकते हैं. आज आप सिर से लेकर पांव तक काम के बोझ से लदे रह सकते हैं, घरेलू जिम्मेदारियों के साथ ऑफिशियल कार्यों की भी अधिकता रह सकती है. हेल्थ में जो लोग किसी भी प्रकार का नशा करते हैं, फिर चाहे वह तंबाकू, सिगरेट ही क्यों न हो उन लोगों को अलर्ट रहना है.

ये भी पढ़ें– 8 फरवरी का राशिफल: वृषभ और वृश्चिक राशि वालों को मिल सकती है पद-प्रतिष्ठा, जानें क्या कहती है आपकी राशि

तुला –  इस राशि के लोग ऑफिशियल जो भी कार्य करें वह प्रसन्नता  और कॉन्फिडेंस के साथ करें, कार्यों को लेकर मन में भ्रम और शंका मत रखें. जो लोग सौंदर्य प्रसाधन का काम करते हैं, उनकी महिला ग्राहक के साथ तुनक बाजी होने की आशंका है. युवा वर्ग यदि  बिगड़े संबंधों को सुधारने के प्रयास करेंगे तो एकदम से न सही लेकिन बातचीत का सिलसिला जरूर शुरू हो सकता है. मां को नाराज न करें, क्योंकि उनकी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आपके लिए अति आवश्यक है. सेहत में  लेट नाइट भोजन करने से पाचन तंत्र कुछ गड़बड़ हो सकता है, समय पर भोजन करें साथ ही भोजन के तुरंत बाद लेटने और बैठने से बचना है.

वृश्चिक –  वृश्चिक राशि के लोग प्रतिभा को निखारते हुए प्रोफेशनल तरीके से ऑफिस में काम करें. व्यापार के मामले में नई योजनाएं बना सकते हैं, बिजनेस पार्टनर भी इस योजनाओं को लागू करने के लिए आपका साथ देंगे. युवा वर्ग बुजुर्गों के आत्मसम्मान को ठेस न लगने दें, आपकी छोटी सी गलती दूसरों के सामने शर्मिंदा करा सकती है. संतान की सेहत का ध्यान रखें, आज उसका ओवर एक्टिव नेचर उसको चोट पहुंचा सकता है. हेल्थ को देखते हुए आपको  स्किन का ख्याल रखना होगा, फंगल इंफेक्शन होने की आशंका लग रही है.

ये भी पढ़ें– 7 फरवरी का राशिफल: मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए दिन रहेगा मिलाजुला रहेगा, जानें अन्य राशि वालों का हाल

धनु –  इस राशि के लोगों को बॉस की अनुपस्थिति में  कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं, प्रयास करें कि फोन के माध्यम से विचार विमर्श जरूर कर लें. व्यापारी वर्ग के अचानक तकनीकी कार्यों में दिक्कतें आ सकती है, जिससे निपटाने की पूर्व तैयारी आपको कर लेनी चाहिए. युवा वर्ग फर्जी फोन कॉल्स को लेकर अलर्ट रहें, अन्यथा आप  झांसे में फंस सकते हैं. जितना अधिक सोचेंगे उतना ही भार महसूस होगा, प्रभु पर भरोसा रखें सब ठीक हो जाएगा. स्वास्थ्य में मीठी चीजों का सेवन करने से बचना होगा, खासकर जो शुगर से संबंधित बीमारी से ग्रस्त हैं.

मकर –  मकर राशि के नौकरी से जुड़े लोगों को कार्य में आ रही चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, सभी कसौटियों में खरा उतरना होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग आज ऊर्जा और गर्मजोशी से काम करते नजर आएंगे. युवा वर्ग पूंजी की अहमियत समझते हुए खर्च कम करें. भविष्य में बड़े खर्च आ सकते हैं. मंदी के वातावरण मानसिक स्तर पर गहरा असर डाल सकता है, बेहतर होगा स्वयं के साथ घर के अन्य सदस्यों को भी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के प्रोत्साहित करें. सेहत में हेयर लॉस की समस्या , या हेयर से जुड़ी किसी अन्य समस्या से कुछ ज्यादा परेशान हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें– 6 फरवरी का राशिफल: मेष, सिंह और वृश्चिक राशि वालों को मिल सकती है तरक्की, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

कुंभ –  इस राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य आसानी से होते चले जाएंगे, आज का दिन आपके लिए शुभ है. नये व्यापार के लिए जिन लोगों की प्लानिंग चल रही है, उनको आगे बढ़ना चाहिए. युवा वर्ग का आज के दिन अध्यात्म के प्रति अधिक झुकाव रहेगा, संभव हो तो महादेव का श्रृंगार करें. किसी तीसरे की बात को लेकर परिवार और आपके मध्य विवाद हो सकता है, जिससे घर का वातावरण खराब होगा. हेल्थ में भोजन हल्के एवं सुपाच्य भोजन को ही वरीयता दें.

मीन – मीन राशि के लोग ज्ञान लेने के लिए तत्पर रहें, ज्ञान का माध्यम कोई भी हो सकता है, इसलिए मन में एक पात्र बनने की इच्छा सदैव रखनी होगी. बड़े कारोबारियों को धन संबंधी नुकसान होने की वजह से तनाव रहेगा, जिसके चलते स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन भी आ सकता है. जो विद्यार्थी किसी विषय को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान थे, उन्हें अध्यापक से मदद मिलेगी. संतान यदि युवाओं की श्रेणी में आती है तो उसकी संगत ठीक रहें, इस ओर ध्यान दें. सेहत में मानसिक तनाव के कारण ब्लड प्रेशर व डायबिटीज आदि की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इससे बचने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top