Cars With Sunroof: भारतीय बाजार में सनरूफ वाली कारों की जबरदस्त मांग है. कई लोग अपनी नई कार में यह फीचर चाहते हैं.
Affordable Cars With Sunroof: भारतीय बाजार में सनरूफ वाली कारों की जबरदस्त मांग है. कई लोग अपनी नई कार में यह फीचर चाहते हैं. अगर आप कम बजट में सनरूफ वाली कार ढूंढ रहे हैं, तो चिंता न करें. हमने आपके लिए 4 सस्ती कारों की लिस्ट तैयार की है, जो 10 लाख रुपये से कम कीमत पर सनरूफ ऑफर करती हैं.
ये भी पढ़ें– मारुति की 7-सीटर कार ने हिला डाला मार्केट, 10 लाख घरों में बनाई जगह, 26KM की माइलेज के दीवाने हुए लोग
Tata Altroz
यह भारत की सबसे किफायती सनरूफ वाली कारों में से एक है. इसके सबसे सस्ते सनरूफ वाले वेरिएंट्स की कीमत 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अल्ट्रोज काफी मॉर्डन डिजाइन, तीन इंजन ऑप्शन और कई गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है. इसमें सीएनजी वेरिएंट भी आता है. बाजार में यह बलेनो को टक्कर देती है लेकिन बलेनो की बिक्री इससे बहुत ज्यादा है.
Hyundai Exter
यह हुंडई की सबसे छोटी एसयूवी है. इसके साथ ही, कंपनी की सबसे किफायती सनरूफ वाली कार भी है. इसका सनरूफ वाला शुरुआती वेरिएंट 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है. इसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन हैं. एसयूवी सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है.
Tata Punch
बाजार में हुंडई एक्सटर का सीथा मुकाबला टाटा पंच से है. एक्सटर की तरह ही इसमें भी सनरूफ मिलती है. पंच में एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट से सनरूफ मिलने लगती है. इसके सबसे सस्ते सनरूफ वाले वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख (एक्स-शोरूम) है.
पंच में भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है. इसके साथ भी 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन है. इसमें भी सीएनजी ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें– Tata ने चलाया महंगाई का ‘हंटर’, Nexon-Punch की कीमतें 45 हजार तक बढ़ीं
Mahindra XUV300
महिंद्रा ने एक्सयूवी300 एसयूवी के W4 ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर दिया है. इस सनरूफ वाले शुरुआती ट्रिम की कीमत 8.66 लाख (एक्स-शोरूम) है. एक्सयूवी300 के साथ 3 इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल मिलते हैं.