All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

चश्‍मे का भी होता है इंश्‍योरेंस, 100 रुपये प्रीमियम भरें, टूटा या चोरी हुआ तो कंपनी करेगी नुकसान की भरपाई

insurance

Eyewear Insurance- नजर और धूप के चश्‍मे, ब्‍लू आईवियर फिल्‍टर और कॉन्टैक्ट लेंस के लिए सोम्‍पो जनरल इंश्‍योरेंस से बीमा पॉलिसी ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें– बिटकॉइन ने फिर हासिल किया पुराना रुतबा, एक कॉइन की कीमत पहुंची 42 लाख से ऊपर, एक ही दिन में बढा डेढ़ लाख

नई दिल्‍ली. आपने हेल्‍थ, कार और लाइफ इंश्‍योरेंस के बारे में जरूर सुना होगा. क्‍या आपको पता है कि आप अपने चश्‍मे का भी इंश्‍योरेंस करा सकते हैं. आज के समय में बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास और बड़ों के लिए लंबे समय तक काम करने की वजह से आईवियर की डिमांड बढ़ी है. चश्‍मे आजकल कॉफी मंहगे भी हो गए हैं. बढ़ती मांग और बढ़ती कीमतों को देखते हुए महंगे चश्मे के डैमेज या चोरी की वजह से हुए नुकसान के लिए आईवियर इंश्‍योरेंस (Eyewear Assure Cover) की मांग भी बढ रही है. यूनिवर्सल सोम्‍पो जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी ने अब आईवियर इंश्‍योरेंस पॉलिसी लॉन्‍च की है. यूनिवर्सल सोम्पो इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटक बैंक, डाबर इन्वेस्टमेंट्स और सोम्पो जापान इंश्योरेंस इंक का एक संयुक्त उद्यम है.

नजर और धूप के चश्‍मे, ब्‍लू आईवियर फिल्‍टर और कॉन्टैक्ट लेंस के लिए सोम्‍पो जनरल इंश्‍योरेंस से बीमा पॉलिसी ली जा सकती है. कंपनी की पॉलिसी 500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के आईवियर के लिए ली जा सकती है. 10,000 रुपये से ज्‍यादा कीमत के चश्‍मों के लिए इस पॉलिसी का प्रीमियम सौ रुपये है. कंपनी यह पॉलिसी ग्रुप और इंडिविजुअल, दोनों के लिए ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें– Coal India Q3 Result: Coal India ने दूसरी बार क‍िया ड‍िव‍िडेंड का ऐलान, मुनाफा भी 17% बढ़ा; शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

क्‍या होगा कवर?
इस आईवियर इंश्‍योरेंस पॉलिसी में चश्‍मे के चोरी होने, आग, चक्रवात, बाढ और हड़ताल की वजह से चश्‍मा खोने या खराब होने पर नुकसान की भरपाई की जाती है. किसी वाहन या जानवर के सीधे संपर्क से होने वाले नुकसान और अन्य दुर्घटनाओं को भी इस पॉलिसी में कवर किया जाता है. पॉलिसी की अवधि एक वर्ष है, जो भारत और विदेश में सभी जोखिमों को कवर करती है. बीमा राशि इनवॉइस प्राइस या बीमाधारक की पसंद के अनुसार राशि, जो भी कम हो, हो सकती है.

ये भी पढ़ें– Success Story: इस Startup ने बनाई दुनिया की पहली मिलेट आइसक्रीम, G20 में दुनियाभर के लीडर्स ने चखा स्वाद, मिला 25 लाख का ग्रांट

एक साल पुराने चश्‍मे के लिए आप यह कवर नहीं ले सकते. वहीं, उपयोगकर्ता की लापरवाही से चश्‍मे को हुई क्षति, विनिर्माण दोष, नुस्खे में बदलाव के कारण प्रतिस्थापन, नियमित उपयोग से सामान्य टूट-फूट और लावारिस वाहन से चोरी और कॉस्मेटिक मरम्मत के लिए बीमा कंपनी कोई पैसा नहीं देगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top