Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today: आज यानी 16 फरवरी 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Axis Bank, Yes Bank, Vedanta, NTPC, Aditya Birla Fashion Retail, Dilip Buildcon, UPL, Newgen Software Technologies, Escorts Kubota, Entero Healthcare Solutions, Bharat Petroleum Corp, TVS Motors, Medplus Health Services जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- IPO News: 21 फरवरी से खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत दूसरी जरूरी डीटेल्स
Axis Bank
सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा यूनियन ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल और अन्य के खिलाफ उच्च न्यायालय में जनहित रिट याचिका दायर करने के बाद निजी क्षेत्र के लेंडर Axis Bank ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ शेयरों के लेनदेन पर स्पष्टीकरण जारी किया है. बैंक ने कहा कि उसने इन लेनदेन के संबंध में सभी आवश्यक नियामक मंजूरी प्राप्त कर ली है और किसी भी निराधार आरोप के खिलाफ बैंक का बचाव करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. बैंक का मानना है कि उक्त लेनदेन के संबंध में एक्सिस बैंक के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों से कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Yes Bank
वैश्विक निवेश फर्म द कार्लाइल ग्रुप ने खुले बाजार लेनदेन के जरिए निजी क्षेत्र के लेंडर येस बैंक में 1057 करोड़ रुपये में अपनी 1.3 फीसदीत हिस्सेदारी बेच दी. अमेरिका के समूह ने अपने सहयोगी सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स के माध्यम से बीएसई पर निजी क्षेत्र के लेंडर येस बैंक के 39 करोड़ शेयर बेचे. बीएसई पर उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार, हर शेयर का निपटान औसतन 27.10 रुपये की कीमत पर किया गया, जिससे इस सौदे की वैल्यू 1056.90 करोड़ रुपये बैठती है.
ये भी पढ़ें:- ऑलटाइम हाई पर पहुंचा SBI का शेयर, एक साल से ठंडे पड़े शेयर में अब क्यों आई तेजी?
Vedanta
वेदांता समूह की एक प्रवर्तक फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी की 1.8 फीसदी हिस्सेदारी 1737 करोड़ रुपये में बेच दी है. बीएसई के पास उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार, फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड ने वेदांता के 6,55,18,600 शेयर बेचे, जो 1.8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों को औसतन 265.14 रुपये की कीमत पर बेचा गया, जिससे इस सौदे की वैल्यू 1737.16 करोड़ रुपये हुई.
NTPC
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एनटीपीसी की 300 मेगावाट की नोखरा सौर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. एनटीपीसी लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के बीकानेर जिले में 1550 एकड़ में फैली यह परियोजना तेलंगाना राज्य को हरित ऊर्जा सुनिश्चित करने के लिए 1803 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सीपीएसयू योजना (चरण- 2) के तहत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) द्वारा क्रियान्वित की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Zenith Drugs IPO: 19 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा जेनिथ ड्रग्स का IPO, जानें- क्या है प्राइस बैंड व अन्य डिटेल्स?
Aditya Birla Fashion Retail
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी दिसंबर में समाप्त तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. परिचालन आय 4,166.71 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,588.80 करोड़ रुपये थी.
Dilip Buildcon
एक ज्वॉइंट वेंचर (विजय कुमार मिश्रा कंस्ट्रक्शन-दिलीप बिल्डकॉन) के माध्यम से बुनियादी ढांचा कंपनी ने मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी टेंडर के लिए एल-1 बिडर घोषित किया है. परियोजना की लागत 412.92 करोड़ रुपये है.
UPL
यूपीएल: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने यूपीएल कॉर्पोरेशन की लॉन्ग टर्म डिफाल्ट रेटिंग को ‘बीबीबी-‘ से घटाकर ‘बीबी+’ कर दिया है, जिसमें कमजोर 9एमएफवाई24 ईबीआईटीडीए का हवाला दिया गया है. जो चीन में लंबे समय तक डीस्टॉकिंग और प्रोडक्शन ओवरकैपेसिटी के कारण कम वैश्विक फसल-सुरक्षा उद्योग की मांग के चलते है.