All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Zenith Drugs IPO: 19 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा जेनिथ ड्रग्स का IPO, जानें- क्या है प्राइस बैंड व अन्य डिटेल्स?

IPO

Zenith Drugs IPO: जेनिथ ड्रग्स का IPO 19 फरवरी को खुलने जा रहा है. सब्सक्रिप्शन के लिए यह 23 फरवरी तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

ये भी पढ़ेंStocks in News: आज IRCTC, Paytm, Adani Green, HUL सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Zenith Drugs IPO: छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (SME) जेनिथ ड्रग्स का IPO सोमवार यानी 19 फरवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 75 से 79 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है. यह IPO गुरुवार 22 फरवरी को बंद हो जाएगा.

जेनिथ ड्रग्स IPO के आवंटन को शुक्रवार, 23 फरवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. जेनिथ ड्रग्स IPO एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि मंगलवार, 27 फरवरी, 2024 तय की गई है.

जेनिथ ड्रग्स IPO डिटेल्स

जेनिथ ड्रग्स IPO 40.68 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 51.49 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है. किसी अप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 1,600 शेयर है, जिसका मतलब है कि निवेशक न्यूनतम 1,600 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.

रीटेल इन्वेस्टर्स के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 126,400 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश दो लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि 252,800 रुपये है.

कंपनी ने रीटेल इन्वेस्टर्स को शुद्ध IPO ऑफर का 35 प्रतिशत, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 प्रतिशत से अधिक और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत से अधिक आवंटित नहीं किया है.

ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड जेनिथ ड्रग्स IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. जेनिथ ड्रग्स IPO के लिए बाजार निर्माता ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है. कंपनी के प्रमोटर संदीप भारद्वाज, भूपेश सोनी और अजय सिंह दासुंडी हैं.

ये भी पढ़ें– Rashi Peripherals IPO Listing Today: दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों को किया खुश, 7.7% के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

कंपनी निम्न उद्देश्यों के लिए नेट फ्रेश इश्यू की शुद्ध आय का उपयोग करने का इरादा रखती है:

नई इकाई स्थापित करने के लिए मशीनरी और उपकरणों की खरीद

मौजूदा विनिर्माण ब्लॉक उन्नयन

कार्यशील पूंजी की आवश्यकताएं

सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य

जेनिथ ड्रग्स कंपनी डिटेल्स

जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड की स्थापना 2000 में हुई थी और यह एक फार्मास्युटिकल कंपनी है जो जेनेरिक दवाओं सहित उच्च गुणवत्ता वाली, किफायती दवाओं के निर्माण और व्यापार में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में ओआरएस पाउडर और तरल ओरल, मलहम, तरल बाहरी पदार्थ और कैप्सूल शामिल हैं.

31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड के राजस्व में 24.85 प्रतिशत और कर पश्चात लाभ (PAT) में 64.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने 600 से अधिक उत्पादों को मंजूरी दी है, जिनमें से 325 वर्तमान में उत्पादन में हैं. कंपनी ग्राम मुरादपुरा, देपालपुर, इंदौर, मध्य प्रदेश में एक नई मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित करने की प्रासेस में है.

कंपनी मध्य अमेरिका में कोस्टा रिका और कैरेबियन और प्रशांत क्षेत्रों, मलावी, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सूडान, तंजानिया, भूटान, दक्षिण पूर्व एशिया में कंबोडिया, ताजिकिस्तान, लाइबेरिया, सिएरा लियोन और कोनाक्री जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है.

ये भी पढ़ें– बाजार का बिगड़ा मूड, 3 में से 2 आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग, अब डिस्काउंट प्राइस पर शेयर खरीदने का मौका

जेनिथ ड्रग्स अजंता फार्मा, बायो मेडिकल लेबोरेटरीज और जेस्ट फार्मा जैसी प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल कंपनियों के लिए थर्ड-पार्टी मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है, जिसे व्हाइट लेबल मैन्युफैक्चरिंग के रूप में भी जाना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top