नए राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। अगर आप भारत के नागरिक हैं, कुछ शर्तों को पूरा करते हैं और एनसीआर में रहते हैं तो जल्द ही आपको भी राशन कार्ड मिल सकता है। गाजियाबाद जिले में दस हजार से अधिक नए लाभार्थियों को राशन कार्ड बनाए जाएंगे। जांच प्रक्रिया के तहत रद्द होने के कारण इच्छुक लोगों को कार्ड बनवाने का अवसर मिलेगा। आपूर्ति विभाग इन दिनों अलग-अलग स्थानों पर जाकर राशन कार्डधारकों को सर्वे करवा रहा है।
ये भी पढ़ें– गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट क्या है जिसकी पीएम मोदी ने रखी नींव? जानिए कितना होगा खर्च, कैसे बढ़ेगी कनेक्टिविटी
राशन कार्ड लाभार्थियों की लक्ष्य सीमा पूरी होने के चलते गाजियाबाद जिले में काफी समय से इच्छुक लोग कार्ड बनवा नहीं पा रहे हैं। अहम पहचान पत्र होने के चलते उज्जवला, आयुष्मान भारत समेत सभी कल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य होता है। यही कारण है कि इच्छुक लोग अपने-अपने क्षेत्र के आपूर्ति अधिकारियों से मिलकर कार्ड बनाए जाने की मांग कर रहते हैं।
ये भी पढ़ें– ‘मैं आना चाहता था, लेकिन…’ अरविंद केजरीवाल VC के जरिये कोर्ट में हुए पेश, बोले- अगली बार जरूर…
इस प्रकार के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है आने वाले दिनों में उनके राशन कार्ड बन सकते हैं। जिला पूर्ति विभाग इन दिनों ने पुराने कार्ड धारकों की जांच कराने के लिए अभियान चला रहा है। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों जिले में अलग अलग स्थानों पर कार्ड धारकों की जांच करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रद्द हुए राशन कार्ड के हिसाब लगाकर नए धारकों के कार्ड बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें– ISRO आज रचने जा रहा है इतिहास, ‘नॉटी बॉय’ सैटेलाइट करेगा लॉन्च, जानें क्या है मिशन
इस आधार पर खो सकते हैं राशन कार्ड की पात्रता
परिवार में किसी की सरकारी नौकरी लगने पर, अचल संपत्ति खरीदने पर,आयकर देना शुरू करने पर,स्थान को छोड़कर जाने पर,चार पहिया वाहन खरीदने पर आदि पर व्यक्ति राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है।
-सीमा बालियान, जिला आपूर्ति अधिकारी, ”लाभार्थियों की जांच में कुछ लोग कार्ड धारण करने की पात्रता खो देते हैं। इस प्रकार के लोगों के स्थान पर नए लोगों को अवसर दिया जाएगा।”