All for Joomla All for Webmasters
समाचार

‘मैं आना चाहता था, लेकिन…’ अरविंद केजरीवाल VC के जरिये कोर्ट में हुए पेश, बोले- अगली बार जरूर…

CM Kejriwal Appear in Court: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. केजरीवाल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए.

ये भी पढ़ें– ISRO आज रचने जा रहा है इतिहास, ‘नॉटी बॉय’ सैटेलाइट करेगा लॉन्च, जानें क्या है मिशन

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. हालांकि वह कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए. केजरीवाल के वकील ने पेशी से छूट के लिए एप्लिकेशन लगाई.

बता दें कि 17 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश दिया था. वह अदालत में वह इस बात का जवाब देंगे कि उन्होंने शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जारी किए गए पांच समनों का जवाब क्यों नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में अपने पेश नहीं होने की वजह बताई. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से पेश नहीं हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें– कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर लगी रोक हटी, IT ट्रिब्यूनल ने कहा – अकाउंट से लेनदेन कर सकती है पार्टी

उन्होंने कहा कि ‘मैं आना चाहता था, लेकिन बजट आ गया, कोर्ट जो भी डेट देगा मैं आ जाऊंगा.’ हालांकि ईडी ने इस बात का विरोध नहीं किया. राउज ऐवन्यू कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी, जिसमें केजरीवाल सुबह 10 बज पेश होंगे. बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अरविंद केजरीवाल को अब तक पांच समन भेज चुकी है और पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है. लेकिन वह एक बार भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे. अब ईडी ने उनको छठा समन भेजा था. इसके बाद आज वह VC के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए.

इस बीच आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा होगी. CM केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था.

ये भी पढ़ें– Priyanka Gandhi अस्पताल में हुईं भर्ती, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में नहीं हो पाएंगी शामिल

प्रस्ताव पेश करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें झूठे केसों में फंसाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि BJP आप विधायकों को ‘खरीदने’ की कोशिश कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top