IPO Next Week- आईपीओ मार्केट में पिछले समय से अच्छी-खासी हलचल जारी है. हर सप्ताह कंपनियां अपने इश्यू बाजार में ला रही हैं. अगले हफ्ते भी चार आईपीओ बाजार में दस्तक देंगे.
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ, 7 शेयरों की होगी लिस्टिंग, जानिए सभी की डिटेल
IPO Next Week : कल यानी 19 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में आईपीओ मार्केट में खूब हलचल रहने वाली है. अगले सप्ताह चार नए आईपीओ बाजार में दस्तक देंगे, वहीं विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ 20 फरवरी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा. जो नए आईपीओ आ रहे हैं, उनमें से दो मेनबोर्ड इश्यू हैं, जबकि दो एसएमई सेगमेंट से ताल्लुक रखते हैं. पिछले सप्ताह भी चार आईपीओ खुले थे. पिछले सप्ताह खुले थाई कास्टिंग इश्यू में भी पैसा लगाने का एक दिन अभी बचा हुआ है.e
अगले सप्ताह का पहला आईपीओ लग्जरी होटल बनाने वाली जूनिपर होटल्स (Juniper Hotels) का होगा. यह इश्यू 21 से 23 फरवरी के बीच खुला रहेगा. इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे. हयात (Hyatt) चेन की कुछ प्रॉपर्टीज चलाने वाली जुनिपर होटल्स ने 1800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 342-360 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. लॉट साइज 40 शेयरों का है यानी कि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14400 रुपये लगाने होंगे.
जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ (GPT Healthcare IPO)
जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड आईपीओ के शेयरों के लिए निवेशक 22 फरवरी से बोली लगा सकेंगे. कंपनी ILS हॉस्पिटल ब्रांड के तहत मीडियम साइज के मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल चलाती है.
ये भी पढ़ें– पहले ही दिन फुल हुआ यह IPO, 84 रुपये है दाम, अभी से 53 रुपये का ‘फायदा’
आईपीओ के बंद होने की तारीख 26 फरवरी है. आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II की ओर से 2.6 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी. शेयरों की लिस्टिंग 29 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है.
जेनिथ ड्रग्स आईपीओ (Zenith Drugs IPO)
अगले सप्ताह का पहला आईपीओ 19 फरवरी यानी कल खुलेगा एसएमई सेगमेंट के जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs) आईपीओ के जरिए कंपनी 40.6 करोड़ रुपये बाजार से जुटाना चाहती है. इश्यू के शेयरों के लिए निवेशक 22 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. जेनिथ ड्रग्स आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 79 रुपये है. एक लॉट में 1600 शेयर हैं.
डीम रोल टेक आईपीओ (Deem Roll Tech IPO)
एमएसई सेगमेंट का एक और इश्यू, डीम रोल टेक आईपीओ (Deem Roll Tech IPO) 20 फरवरी को खुलेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 129 रुपये प्रति शेयर है.
ये भी पढ़ें– SEBI: PACL में पैसा लगाने वालों के लिए गुड न्यूज, 21 लाख निवेशकों को वापस मिला पैसा
इश्यू 22 फरवरी को बंद होगा. इस आईपीओ का साइज 29 करोड़ रुपये है. डीम रोल टेक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मिश्र धातु इस्पात, कच्चा लोहा और टंगस्टन कार्बाइड से उत्पाद बनाती है.