All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

BJP National Convention 2024: ‘मोदी सत्ता में रहेंगे,  इसमें कोई संदेह नहीं है’, पढ़ें अमित शाह की 10 बड़ी बातें

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी परिवारवादी पार्टी होती तो एक चाय बनाने वाला का बेटा पीएम नहीं बनता.

दिल्ली में चल रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा और अंतिम दिन है. इस प्रोग्रा में देश के तमाम राज्यों से बीजेपी नेता शामिल हुए हैं. आज दोपहर करीब 2 बजे पीएम के भाषण के साथ इस कार्क्रम का समापन होगा. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भाषण दिया. जानिए इस दौरान उन्होंने क्या क्या अहम बाते कहीं.

ये भी पढ़ें– नीतीश का बहुमत साबित, 125 विधायक सरकार के साथ, वोटिंग से हटे RJD के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, लोगों ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में रहेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है. आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश इनसे मुक्त हो जाएगा. लोकसभा चुनाव की तुलना महाभारत के युद्ध से की. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक समूह का नेतृत्व कर रहे हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण के लिए जानी जाने वाली परिवारवादी पार्टियों का नेतृत्व कर रही है.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शहजादों को एक भाषण दे दिया है ओबीसी पर. कांग्रेस के शहजादे जो ओबीसी के बारे में बोल रहे है वो उनके ही खिलाफ जाने वाला है. मंडल आयोग की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था.

कांग्रेस की विभाजनकारी नीति है ये लोग खुलेआम देश के दो टुकड़े करने का काम करते हैं. राहुल गांधी के 370 के समर्थन के बयान को यूएन में पाकिस्तान ने उठाया. ऐसा आरोप है हम पर कि बीजेपी अस्थिरता फैलाती है. कांग्रेस ने सभी संवैधानिक संस्थाओं की धज्जियाँ उड़ाने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी ने 90 बार आर्टिकल 356 का प्रयोग किया है.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने टिप्पणी कराकर ज्यूडिसरी को डराने काम किया. हमने कभी भी ज्यूडिसरी के खिलाफ ऐसा नहीं किया. केरल में हमारे 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता शहीद हो गये. बंगाल में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता मारे गये. बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता हिंसा की भेंट चढ़ गये. इंडिया एलायंस हिंसा फैलाता है.

अमित शाह ने कहा कि 75 साल तक हम राम मंदिर की कानूनी लडाई लड़े. इसका सम्पूर्ण यश पीएम मोदी को जाता है. कांग्रेस पार्टी और इंडि एलायंस वाले हम पर आरोप लगाते हैं हम अस्थिरता फैलाते हैं. मगर जब से इंदिरा जी पीएम बनीं तब से इन्होंने लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया है. आज से 100 साल बाद भी कोई कांग्रेस का रिकार्ड कोई तोड़ नही पायेगा. आपने इतनी सरकारे गिराई हैं.

बीजेपी में लोकतंत्र नहीं होता तो एक चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री नही बनता. मोदी देश के बेहद गरीब परिवार से pm बन कर आए. पवित्र संगोल को पार्लियामेंट में स्थान हमने दिया. इसका भी विरोध किया. ज़ाकिर नायक को शांति का प्रतीक बताते हैं. भगवा को पूरे सनातन को भगवा आतंकी बताते हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराया है. 75 साल तक हम क़ानूनी लड़ाई लड़े और पूरे संवैधानिक तरीक़े से राममंदिर का निर्माण हमने किया.

ये भी पढ़ें– बाइक पर दो से ज्यादा लोगों का बैठना दुर्घटना में लापरवाही का कारण’, कोर्ट ने Bike Accident में घायल महिला का मुआवजा किया कम

अमित शाह ने कहा- कांग्रेस ने राम के अस्तिव को नकारा है. तीन तलाक का कानून का विरोध कांग्रेस ने कियाय यूसीसी का विरोध कांग्रेस ने किया. बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया. पीएफआई पर बैन पर कांग्रेस ने विरोध किया. देश के खजाने पर पहला अधिकार माईनारटी का है. ये कांग्रेस कहती थी, मगर मोदी ने कहा कि देश के खजाने पर पहला अधिकार गरीब का है. कांग्रेस ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराया और देश की जनता इसको देख रही है. बीजेपी तुष्टीकरण को नहीं मानती है.

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह कहते हैं, ’75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय के मुताबिक विकास करने की कोशिश की है. लेकिन आज मैं कर सकता हूं. बिना किसी भ्रम के कहें कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति के विकास का काम केवल पीएम नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में हुआ है.

इस देश का उप राष्ट्रपति एक किसान का बेटा है. राष्ट्र प्रथम के साथ आगे बढ़ रही बीजेपी ही उस देश का कल्याण कर सकती है.

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी परिवारवादी पार्टी होती तो एक चाय बनाने वाला का बेटा पीएम नहीं बनता. मोदी जी गरीब परिवार से आते हैं और पीएम बने.

ये भी पढ़ें– Baba Siddique Resignation: कांग्रेस के ‘स्टार’ बाबा सिद्दिकी ने पार्टी को दिया झटका, 48 सालों का साथ छोड़ थामा BJP का हाथ

देश को विश्व में सम्मान दिलाया. गरीब आदिवासी की लड़की मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. बूथ का काम करने वाला व्याक्ति भी बीजेपी में पीएम बन सकता है. परिवारवादी पार्टी जो बेटे बेटियों के लिये काम करती है, वो देश का कल्याण नहीं कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top