All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL यूज करेगी Vi नेटवर्क, खत्म होगा Jio और Airtel का दबदबा, सरकार ला सकती है नया प्लान

मोबाइल यूजर्स सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL से तौबा कर रहे हैं. और उसकी जगह पर एयरटेल और जियो का कनेक्शन ले रहे हैं। ऐसे में बीएसएनएल यूजर्स की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यही वजह है कि अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए BSNL एक खास तरह के प्लान के साथ आया है।

ये भी पढ़ें– Whatsapp Tips: बिना फोन के कैसे चलाएं व्हाट्सएप? यहां जानें सबसे आसान तरीका

BSNL ने सरकार को लिखा पत्र

बीएसएनएल ने सरकार से कहा कि वो 4G सर्विस के लिए वोडाफोन आइडिया के 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने की इजाजत दें। बता दें वोडाफोन आइडिया कंपनी में सरकार की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी करीब 33.1 फीसद है। मतलब अगर सरकार चाहे, तो वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क का इस्तेमाल बीएसएनएल 4G सर्विस के लिए कर सकती है। इस मामले में बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन ने आईटी मिनिस्ट अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है, जिसमें मांग रखी है कि बीएसएनएल टेलिकॉम कंपनी के नेटवर्क देशभर में मौजूद नहीं है। ऐसे में जहां बीएसएनएल नेटवर्क मौजूद नहीं हैं, वहां पर वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क को बीएसएनल को इस्तेमाल करने की छूट दी जाएगी, क्योंकि दोनों टेलिकॉम कंपनियों जैसे बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया पर सरकार की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें– कितनी स्मार्ट है आपकी वॉच? बिना मोबाइल समय भी नहीं दिखा सकती, असल में ऐसी होती है स्मार्टवॉच

बीएसएनएल ने रखी मांग

बीएसएनएल का कहना है कि बीएसएनएल यूजर्स 4G सर्विस न उपलब्ध होने की वजह से दूसरे टिलेकॉम ऑपरेटर पर शिफ्ट हो रहैं। जैसा कि मालूम है कि जियो और एयरटेल की ओर से 5G सर्विस ऑफर कर रही हैं। यही वजह है कि बीएसएनएल यूजर्स जियो और एयरटेल पर शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में बीएसएनएल की ओर से अपने ग्राहकों को वापस लाने के लिए Vi के 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने की मांग रखी गई है। बीएसएनएल का कहना है कि वोडाफोन आइडिया प्लान के लागू करने से देशभर में तेजी से 4G सर्विस को रोलआउट करने में मदद मिलेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top