All for Joomla All for Webmasters
टेक

Whatsapp Tips: बिना फोन के कैसे चलाएं व्हाट्सएप? यहां जानें सबसे आसान तरीका

whatsapp

Whatsapp Tips: व्हॉट्सऐप आज के समय में संचार का एक बेहतर विकल्प हो गया है। दोस्तों और करीबियों के साथ मस्ती भरी बातें करना हो या फिर ऑफिस का कोई जरूरी काम ही क्यों न हो, हर चीज की अपडेट व्हॉट्सऐप के जरिए मिल जाती है। लोग इसका अपने स्मार्टफोन में तो खूब इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है बिना फोन के भी आप व्हॉट्सऐप यूज कर सकते हैं। अगर आपका फोन गलती से घर पर ही छूट जाए और ऑफिस के काम के लिए व्हॉट्सऐप ओपन करना जरूरी पड़ जाए, तो ऐसी स्थिति में अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अगर आपके घर दोस्त या परिवार के कोई सदस्य हों तो आप आराम से अपने लैपटॉप में व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए हम आपको एक सीक्रेट तरीका बताएंगे, जिसे फॉलो करके आप अपने काम को आसान बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें– कितनी स्मार्ट है आपकी वॉच? बिना मोबाइल समय भी नहीं दिखा सकती, असल में ऐसी होती है स्मार्टवॉच

बिना फोन के कैसे यूज करें व्हॉट्सऐप?

  • लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को ओपन करने के बाद सबसे पहले ब्राउजर में  WhatsApp Web सर्च करें। 
  • व्हॉट्सऐप वेब को ओपन करते ही आपके सामने क्यूआर कोड दिखेगा, जो कि बिना फोन के काम नहीं करेगा। पर, यहां पर लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ आपको लिंक विद फोन नंबर का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर टैप करने के बाद नेक्स्ट पेज ओपन होते ही आपसे  WhatsApp नंबर मांगे जाएगा। 
  • यहां अपना व्हॉट्सऐप नंबर डालकर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा।
  • उधर आपके फोन के नोटिफिकेशन पैनल में एक व्हॉट्सऐप नोटिफिकेशन भी जाएगा। 
  • इस कोड को घर पर जो भी सदस्य है उन्हें बताएं और आपकी स्क्रीन पर दिख रहा ये कोड आपके फोन के व्हॉट्सऐप में डालते ही आपके लैपटॉप में व्हॉट्सऐप इंस्टॉल हो जाएगा। 
  • आप आराम से ऑफिस में व्हॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल कर अपना काम कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें– Android Smartphone में Google Assistant को Gemini से रिप्लेस करने का आसान तरीका

इन बातों का रखें ध्यान

बिना फोन के व्हॉट्सऐप चलाने के लिए भी आपके फोन को इंटरनेट से कनेक्ट होना आवश्यक है। जानकारी के लिए आपका बता दें कि आप एक समय में केवल एक ही डिवाइस पर व्हॉट्सऐप वेब, व्हॉट्सऐप डेस्कटॉप या व्हाट्सएप टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें– गूगल का AI टूल एकदम Free में करें इस्तेमाल, फटाफट करेगा आपके सारे काम

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top