किसान आंदोलन में 21 फरवरी को होने वाले ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार का इरादा साफ था कि वे किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देंगे. चौथ चरण की बातचीत भी बेनतीजा रही.
Farmer Protest News: देशभर के किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 13 फरवरी से लगातार दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के इस ‘दिल्ली चलो’ मार्च में राजधानी से सटी सीमाओं पर मौजूद किसानों में ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा के हैं. अलग-अलग बॉर्डर पर उन्हें रोके जाने की कोशिश जारी है. मंगलवार (20 फरवरी) को किसान आंदोलन का आठवां दिन है. रविवार (18 फरवरी) को किसान और केंद्र सरकार में चौथे दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. इससे पहले भी तीन बैठकें हुई, जिनमें कोई नतीजें नहीं निकले.
ये भी पढ़ें– Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल
सरवन सिंह पंढेर ने सरकार को दी चेतावनी
किसान आंदोलन के दौरान 21 फरवरी को होने वाले ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा साफ था कि वे किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देंगे. पंधेर ने कहा कि वे सरकार से बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहते हैं, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो उन्हें दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
उन्होंने बताया कि जब वे दिल्ली की ओर बढ़े तो उन पर गोलियां चलाई गईं और ट्रैक्टरों के टायरों पर भी गोलियां लगाई गईं. हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि वे किसानों पर आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसे करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पंधेर ने आगे कहा कि हरियाणा में हालात कश्मीर जैसे हैं और 21 फरवरी को वे दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें एक प्रस्ताव दिया है ताकि वे अपनी मांगों से पीछे हट जाएं, लेकिन अब सरकार ही जिम्मेदार होगी जो भी होगा.
ये भी पढ़ें– Mann ki Baat: अब भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान