All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

फरवरी का महीना लगभग आधा निकल चुका है लेकिन मौसम में ठंडक बरकरार है. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है इसके अलावा हिमाचल में बर्फबारी के आसार हैं.

Weather Forecast Today: आधा फरवरी बीतने के बाद भी देशभर में ठंड़क छाई हुई है. पिछले दिनों दिन में तेज धूप की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ था. वहीं सुबह और शाम हवाओं के कारण हल्की सी सर्दी बनी हुई थी. लेकिन मौसम विभाग की माने तो 19 फरवरी से 21 फरवरी के बीच देशभर में कई जगह बारिश आने के आसार बने हुए हैं. सोमवार (19 फरवरी) को देर रात राजधानी दिल्ली में इलाकों में बारिश हुई.

ये भी पढ़ेंMann ki Baat: अब भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान

दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात को कई इलाकों में बारिश हुई. पूरी रात दिल्ली में गरज के साथ बारिश हुई. जिसके बाद तापमान में गिरावट देखी गई. इस बारिश की वजह से एक बार फिर लोगों को ठंड में महसूस होने लगी है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में बारिश होने से बादल साफ हो गए हैं.

चंडीगढ़ से फरीदाबाद में बदला मौसम

दिल्ली में बारिश की वजह से चंडीगढ़ से फरीदाबाद में मौसम बदल गया है. इसके साथ ही सोमवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी बारिश हुई, जिसके बाद पूरे शहर की बिजली रात करीब दो बजे से  सुबह चार बजे तक कट हो गई.

ये भी पढ़ें– Ration Card Rules: इन स्थितियों में रद्द हो जाएगा आपका भी राशन कार्ड, नहीं मिलेगा फ्री राशन, जानें लेटेस्ट रूल्स

हिमाचल प्रदेश में 20-21 फरवरी को रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग की माने तो हिमाचल प्रदेश में 20-21 फरवरी को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार (20 फरवरी) को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे कमजोर पहाड़ियां और अन्य इमारतों से दूर रहें

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: नवरात्रि से पहले सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, चांदी हुई सस्ती, रेट्स सुनकर हो जाएंगे खुश!

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top