IPO News: एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस (S&P Global Market Intelligence) डेटा के मुताबिक, पिछले साल कुल 243 कंपनियां भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट हुईं, जो कम से कम 6 साल में सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें– अगले हफ्ते भी रहेगी IPO बाजार मे हलचल, 4 इश्यू होंगे लॉन्च, एक पुराने आईपीओ में भी पैसा लगाने का मिलेगा मौका
नई दिल्ली. पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) ने शेयर बाजार में दस्तक दी है. निवेशकों ने इन आईपीओ में ना सिर्फ भारी दिलचस्पी दिखाई बल्कि जमकर मुनाफा भी कमाया है. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस (S&P Global Market Intelligence) डेटा के मुताबिक, पिछले साल कुल 243 कंपनियां भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट हुईं, जो कम से कम 6 साल में सबसे ज्यादा है.
हालांकि, साल 2023 में आईपीओ कुल राशि 7.10 अरब डॉलर रही और साल 2022 की तुलना में 9 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. साल 2022 में केंद्र सरकार ने अकेले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसी बड़ी कंपनी के आईपीओ से 205 अरब रुपये से ज्यादा जुटाए थे.
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ, 7 शेयरों की होगी लिस्टिंग, जानिए सभी की डिटेल
सालाना आधार पर आईपीओ की संख्या में 65 फीसदी का इजाफा
संख्या के लिहाज से 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों की संख्य़ा एक साल पहले के मुकाबले 65 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई. दुनिया भर के अन्य प्रमुख बाजारों में गतिविधि धीमी होने देश में आईपीओ में उछाल देखा गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में वैश्विक स्तर पर आईपीओ की संख्या 15 फीसदी गिरकर 1,429 हो गई और कुल लेनदेन मूल्य में 33.6 फीसदी की भारी गिरावट आई.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Minda Corp, Kotak Bank, NBCC सहित फोकस में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
आईपीओ आय के मामले में ग्लोबल मार्केट्स में भारत का तीसरा स्थान
जनवरी में जारी पीडब्ल्यूसी रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में आईपीओ आय के मामले में भारत ने ग्लोबल मार्केट्स में तीसरा स्थान हासिल किया, जो पूंजी के स्रोतों में बदलाव और स्थानीय बाजारों के मैच्योर होने का संकेत देता है. प्रोफेशनल सर्विस फर्म ने कहा कि भारत का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) नवंबर 2023 में मार्केट कैप के मामले में हांगकांग को पीछे छोड़कर 4 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया.