All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Minda Corp, Kotak Bank, NBCC सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Minda Corp, Balrampur Chini Mills, Kotak Mahindra Bank, NBCC India, Power Grid, Deepak Fertilisers, ONGC, ABB India, CIE Automotive India, Vibhor Steel Tubes, Godrej Consumer Products, Piramal Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– अगले हफ्ते भी रहेगी IPO बाजार मे हलचल, 4 इश्‍यू होंगे लॉन्‍च, एक पुराने आईपीओ में भी पैसा लगाने का मिलेगा मौका

ABB India

आज 20 फरवरी को ABB India के फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी होने वाले हैं. इसके अलावा Ace Men Engineering Works, Ansal Properties & Infrastructure, Elantas Beck India, Gammon India के भी नतीजे जारी होंगे. 

Minda Corp

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक बेला अग्रवाल ने सोमवार को मिंडा कॉरपोरेशन में अपनी पूरी 4.54 फीसदी हिस्सेदारी 437 करोड़ रुपये में बेच दी. आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), मोतीलाल ओसवाल एमएफ, महिंद्रा मैनुलाइफ एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, एक्सिस एमएफ, सोसायटी जनरली और मोनिका गरवारे ने खुले बाजार के लेनदेन में इन शेयरों को खरीदा. बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, बेला अग्रवाल ने सात किस्तों में कुल 1,08,50,700 शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें– Thai Casting IPO : दो दिन में सात गुना भरा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ‘शुभ संकेत’

Balrampur Chini Mills

चीनी मिल बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड (बीसीएमएल) ने कामकाज के विस्तार के तहत औद्योगिक बायोप्लास्टिक संयंत्र में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. यह देश का पहला औद्योगिक बायोप्लास्टिक संयंत्र होगा. कोलकाता की कंपनी ने कहा कि उसके आगामी पीएलए (पॉलिलैक्टिक एसिड) विनिर्माण उद्यम के साथ यह विविधीकरण जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए देश में पर्यावरण अनुकूल लक्ष्यों के अनुरूप है.

Kotak Mahindra Bank

निजी क्षेत्र के लेंडर ने 19 फरवरी को अपने टॉप मैनेजमेंट में कई बदलावों की घोषणा की. बैंक ने 1 मार्च, 2024 से शांति एकंबरम को डिप्टी एमडी और केवीएस मनियन को बैंक के संयुक्त एमडी के रूप में फिर से नामित किया. शांति एकंबरम और केवीएस मनियन वर्तमान में बैंक के पूर्णकालिक निदेशक हैं. लेंडर ने 1 अप्रैल, 2024 से देवांग घीवाला को नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में भी नामित किया, जबकि मिलिंद नागनूर, वर्तमान में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, को मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ, 7 शेयरों की होगी लिस्टिंग, जानिए सभी की डिटेल

NBCC India

सरकारी निर्माण कंपनी को 369 करोड़ रुपये के 3 वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, जिसमें झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे के विकास कार्य और आईसीएआई भवन, नोएडा का नवीकरण और साज-सज्जा परियोजना शामिल है.

Power Grid

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने देश में बिजली पारेषण परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 656 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 514.66 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ ‘यूनिफाइड लोड डिस्पैच एंड कम्युनिकेशन’ (यूएलडीसी) चरण- तीन के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी. इसे 15 नवंबर, 2025 तक चालू किये जाने का लक्ष्य है. 

Deepak Fertilisers

इंडस्ट्रियल केमिकल्‍स और फर्टिलाइजर्स निर्माता ने नॉर्वे में मुख्यालय वाली अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी इक्विनोर के साथ एलएनजी के लिए लॉन्‍ग्‍ टर्म सप्‍लाई एग्रीमेंट किया है. यह समझौता 2026 से शुरू होकर 15 साल की अवधि में 0.65 मिलियन टन तक की सालाना सप्‍लाई के लिए है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top