Jaya Ekadashi 2024 Rashifal: जया एकादशी का दिन कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है. इन राशियों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसेगी.
Jaya Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में प्रत्येक एकादशी व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी 2024, मंगलवार के दिन रखा जाएगा. जया एकादशी का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है और इस दिन जातक भगवान विष्णु की अराधना करते हैं. इस साल जया एकादशी के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं जो कि कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ व फलदायी साबित होंगे. आइए जानते हैं किन राशियों पर कृपा बरसाएंगी जया एकादशी?
ये भी पढ़ें– Somwar Ke Upay: रुका हुआ पैसा वापस पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन अपनाएं ये उपाय, बनेंगे धनवान
जया एकादशी 2024 शुभ संयोग
पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 19 फरवरी को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 20 फरवरी को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 55 मिनट से लेकर 21 फरवरी को सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.
पंचांग के अनुसार जया एकादशी के दिन त्रिपुष्कर योग, प्रीति योग, आयुष्मान योग और रवि योग बन रहे हैं. इन सभी योगों का एक साथ बनना बहुत ही शुभ संयोग माना जाता है. इन योगों में किए गए कार्य सफलता के मार्ग खोलते हैं और घर में सुख—समृद्धि आती है. जया एकादशी के दिन कुछ राशियों के जीवन में बदलाव आने वाला है.
ये भी पढ़ें– Phoenix Feng Shui: घर में लगाएं इस चिड़िया की तस्वीर, खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजे! जान लें क्या है सही दिशा
मेष राशि
मेष राशि के लिए जया एकादशी का दिन बहुत ही शुभ साबित होने वाला है. इस राशि के जातकों को मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा और धन लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छा समय है. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.
वृषभ राशि
जया एकादशी के दिन बन रहे शुभ योग वृषभ राशि वालों के लिए सफलता के मार्ग खोलेंगे. इस राशि के जातकों को करियर में नई ऊंचाइयां हासिल होंगी और धन से जुड़े मामले सुलझेंगे. वहीं नई नौकरी की भी संभावना बन रही है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के जीवन में खुशियां दस्तक देंगी और तरक्की के रास्ते खुलेंगे. इस राशि के जातकों को बिजनेस और नौकरी दोनों क्षेत्रों में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें– Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी की पूजा थाली में शामिल करें ये चीजें, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न
तुला राशि
तुला राशि के जातकों की धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी और समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और दांपत्य जीवन सुखमय बनेगा.
धनु राशि
नौकरीपेशा लोगों के लिए जया एकादशी का दिन बहुत ही शुभ साबित होने वाला है. इस राशि के जातकों को धनलाभ होगा और लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस आएगा.
ये भी पढ़ें– Vastu Tips: घर की छत से तुरंत हटा दें ये 5 चीजें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Officenewz इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.