Mahila Samman Bachat Patra: सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, इन योजनाओं का मकसद महिलाओं का विकास और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने का होता है.
ये भी पढ़ें– SIP Investment: हर महीने करें सिर्फ 10 हजार का निवेश, देखते-देखते करोड़पति बना देगा ये तरीका!
कुछ योजनाओं में महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है, वहीं कुछ योजनाएं सेविंग्स वाली होती हैं. जिनमें महिलाओं को आकर्षक ब्याज दर पर निवेश करने की सुविधा दी जाती है. ऐसी ही एक योजना सरकार की तरफ से लड़कियों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही है, जिसमें हर साल दो लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं.
एक हजार से निवेश कर सकते हैं शुरू
इस योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र है, जिसे पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाया जाता है. आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना के बारे में पता लगा सकते हैं. अगर किसी लड़की की शादी नहीं हुई है तो वो अपने अभिभावकों के जरिए इस योजना में आवेदन कर सकती है. इस योजना में एक हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और दो लाख रुपये तक साल में जमा करवा सकते हैं. देश की सभी महिलाएं इस योजना में आवेदन कर सकती हैं.
इतना मिलता है ब्याज
इस योजना में आवेदन करने वाली महिला की परिवार की सालाना आय 7 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस योजना में सरकार की तरफ से 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यही वजह है कि महिलाएं इस योजना में काफी निवेश करती हैं. इसमें एक साल बाद आप अपने निवेश का 40 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं. सरकार की तरफ से बताया गया कि ये योजना दो साल के लिए है, यानी दो साल तक महिलाएं इस योजना में निवेश कर फायदा उठा सकती हैं.
ये भी पढ़ें– Personal Loan:ज्यादा ब्याज के बावजूद लोग क्यों लेते हैं पर्सनल लोन? जानिए इसकी 3 बड़ी खासियतें
इस योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइन नंबर की जरूरत होती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा.