All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SIP Investment: हर महीने करें सिर्फ 10 हजार का निवेश, देखते-देखते करोड़पति बना देगा ये तरीका!

हर कोई अमीर बनना चाहता है, लेकिन गिने-चुने लोग ही इस सपने को हकीकत में बदल पाते हैं. अमीर बनना कोई असंभव काम नहीं है. इसके लिए आपको बस होशियारी से निवेश करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें– Personal Loan:ज्‍यादा ब्‍याज के बावजूद लोग क्‍यों लेते हैं पर्सनल लोन? जानिए इसकी 3 बड़ी खासियतें

जिस दिन आपका पैसा आपके लिए कमाई करने लगता है, अमीर बनने का रास्ता खुद आसान हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही तरीका समझाने जा रहे हैं, जो थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहने पर कुछ ही समय में आपको करोड़पति बना सकता है.

क्या है एसआईपी में निवेश?

होशियारी से निवेश कर कोई भी अमीर बन सकता है. संपत्ति बनाने के लिए अनुशासन और धैर्य के साथ सही जगह पर निवेश करने की जरूरत होती है. आज के समय में लोगों की बदलती जरूरतों को देखते हुए बाजार में निवेश के कई उपाय मौजूद हैं और उनमें से एक है एसआईपी. एसआईपी यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. नाम से ही स्पष्ट है- नियम बनाकर निवेश करने की योजना.

एएमसी कंपनियां देती हैं विकल्प

एसआईपी से शेयरों में निवेश किया जा सकता है. आप डेट या कमॉडिटी जैसे गोल्ड में भी एसआईपी कर सकते हैं. विभिन्न एसेट मैनेजमेंट कंपनियां एसआईपी के तरह-तरह के विकल्प मुहैया करा रही हैं.

ये भी पढ़ें– PL Vs OD: पैसे की जरूरत पड़े तो पर्सनल लोन लें या ओवरड्राफ्ट? जानें दोनों में क्या बेहतर!

आप जोखिम उठाने की अपनी क्षमता और रिटर्न पाने की चाहत को बैलेंस करते हुए अपना पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं और उसमें एसआईपी शुरू कर सकते हैं.

17-18 साल में बन जाएंगे करोड़पति

एसआईपी पर रिटर्न कई बातों पर निर्भर करता है. इसमें आपको हैरान करने वाला रिटर्न भी मिल सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि आपको आपके निवेश पर मामूली रिटर्न मिले. एक कैलकुलेशन के लिए हम औसत रिटर्न 15 फीसदी मान लेते हैं. ग्रो के एसआईपी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर 15 फीसदी रिटर्न पर 10 हजार के मंथली एसआईपी निवेश को देखें तो आपको 10 साल में 27.86 लाख रुपये, 15 साल में 67.68 लाख रुपये और 20 साल में 1.52 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. 10-10 हजार रुपये हर महीने लगाकर इस फॉर्मूले से आप 17-18 साल में करोड़पति बन सकते हैं.

20 हजार के मंथली निवेश पर रिटर्न

अगर अमाउंट को डबल कर दें और औसत ब्याज 15 फीसदी ही रहने दें तो आप 13-14 साल में ही करोड़पति बन सकते हैं. हर महीने 20-20 हजार रुपये निवेश करने पर आपको 10 साल में 55.73 लाख रुपये, 15 साल में 1.36 करोड़ रुपये और 20 साल में 3.03 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इसके बाद समय अगर पांच साल और बढ़ा दें यानी 25 साल कर दें तो कुल रकम बढ़कर साढ़े 6 करोड़ रुपये के भी पार निकल जाती है.

ये भी पढ़ें– PPF पर बढ़ेगी ब्याज दर? लोकसभा चुनाव से पहले सरकार कर सकती है ऐलान

कम्पाउंडिंग की ताकत का परिणाम

एसआईपी से मिलने वाले इस हैरतअंगेज रिटर्न का राज छिपा है कम्पाउंडिंग में. कम्पाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज. एसआईपी के जरिए निवेश करने से आपका मूल धन लगातार बढ़ते रहता है और उसमें रिटर्न का पैसा जुड़ता रहता है. यही कारण है कि कम्पाउंडिंग को दुनिया का आठवां अजूबा कहा जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top