All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ये क्या जंतर-मंतर जा रहे पंजाब के 9 लोगों को पुलिस ने रोका, दिल्ली में धारा 144 लागू; जानिए इसकी असल वजह?

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहे पंजाब के नौ लोगों को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में धारा 144 लागू है और यहां पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने इन लोगों को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया।

ये भी पढ़ें– OnePlus का सरप्राइज, तीन साल बाद आ रहा है ये खास डिवाइस, जानें एक-एक डिटेल

पीटीआई, नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहे पंजाब के नौ लोगों को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर कर हिरासत में लिए जाने की बात कही। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।

क्या है पूरा मामला?

बकौल पुलिस, दिल्ली में धारा 144 लागू है, जिसकी वजह से किसी भी सभा या प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि वे ईवीएम हटाओ मोर्चा को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पंजाब से आए थे।

ये भी पढ़ें– Realme 12 Pro सीरीज की सक्सेस के बाद कंपनी ला रही है नया एडिशन- जानिए क्या है 12+ 5G में खास

बता दें कि पंजाब से आए नौ लोगों को पुलिस ने दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

‘ईवीएम हटाओ मोर्चा’ गैर सरकारी संगठनों, आईएनडीआईए, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और नागरिकों का एक साझा मंच है, जो मतपत्र के जरिए चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top