All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus का सरप्राइज, तीन साल बाद आ रहा है ये खास डिवाइस, जानें एक-एक डिटेल

OnePlus तीन साल बाद अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च करने जा रहा है. फिलहाल इसके लिए कंपनी ने केवल टीजर जारी किया है.

नई दिल्ली. OnePlus बाजार में एक नई स्मार्टवॉच जल्द लॉन्च करने वाला है. ये कंपनी की तरफ से दूसरी स्मार्टवॉच होगी. OnePlus ने नई वॉच के लिए टीजर ‘its about time’ लिखकर जारी किया है. हालांकि, अभी कंपनी ने लॉन्च को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं किया है. लेकिन, लीक्स से पता चला है कि डिवाइस को 26 फरवरी को स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले MWC इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल वनप्लस की ओर से ऑफिशियल लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है. आपको बता दें कि OnePlus Watch को साल 2021 में लॉन्च किया गया था. यानी अब तीन साल बाद नई वॉच को लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंInfinix ने लॉन्च किया 10 हजार रुपये वाला Hot 40i, मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज

अपकमिंग गैजेट्स को लेकर अक्सर जानकारियां शेयर करने वाले टिप्स्टर Tipster Max Jambor ने पहले कहा था कि OnePlus Watch 2 को MWC 2024 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. अब उनका कहना है कि वॉच को 26 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने कम्युनिटी फोरम पर भी टीजर इमेज को जारी किया है और ऑडियंस से पूछा है कि ये क्या है? हालांकि, कंपनी ने केवल गलत जवाब ही मांगे हैं.

ये भी पढ़ेंXiaomi 14 Ultra का इंतजार होगा खत्म, कंपनी ने बता दी लॉन्च की तारीख, कीमत हुई लीक

कंपनी ने सबमिशन के लिए फाइनल डेट 26 फरवरी को 17:00 IST तक रखा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यही OnePlus Watch 2 के लिए लॉन्च का टाइम हो सकता है. साथ ही फोरम पेज पर कहा गया है कि ये कॉन्टेस्ट इंडिया, नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के लोगों के लिए रखा गया है. इन्हीं बाजारों में वॉच को लॉन्च किए जाने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ेंOnePlus Nord CE 3 Lite की भारत में कम हुई कीमत, अब मिलेगा 2 हजार रुपये सस्ते में

OnePlus Watch 2 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Watch 2 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्ड तस्वीरों से ये पता चला है कि इसमें राउंड डायल के साथ साइड में दो बटन देखने को मिल सकते हैं. दूसरी साइड में स्पीकर ग्रिल मिल सकता है. वहीं, बेस में सेंसर्स मिल सकते हैं. जो अलग-अलग हेल्थ एक्टिविटी को ट्रैक करने के काम आएंगे. वॉच फेस के आसपास थिक बेजल्स मिल सकते हैं. इसमें 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. वॉच Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर, GPS, IP68 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस और कस्टम RTOS या WearOS मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top