All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Farmers Protest: गोली से किसान की मौत से बवाल, भगवंत मान बोले- दोषी अफसरों पर FIR करेंगे; केजरीवाल और राहुल गांधी ने क्या कहा, जानें

हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से किसान की मौत हुई. आरोप पुलिस पर है. इसे लेकर सियासत गरमा गई है.

ये भी पढ़ें– Weather Update: आज मचेगी तबाही! तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि, IMD का लेटेस्‍ट अपडेट उड़ा देगी नींद

Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा सहित देश के अन्य हिस्से के किसान दिल्ली पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष बढ़ गया है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस तरह तरह के हथकंडे अपना रही है, गोले दाग रही है. गोलियां तक चलाए जाने की खबर है. जबकि किसान भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. किसानों ने पुलिस के कई तरीकों को नाकामयाब कर दिया है. इस बीच आंदोलन में शामिल एक किसान शुभकरण सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है. किसानों का आरोप है कि हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की गोली से किसान की मौत हुई है. फायरिंग में किसान की मौत से सियासत गरमा गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी ने किसान की मौत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, जबकि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसान की मौत के मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यदि ऐसा हुआ तो हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों की सरकारों और नौकरशाही के बीच भी संघर्ष बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ेंTCS सीईओ बोले Work From Home से, कर्मचारियों और कंपनी दोनों को नुकसान

भगवंत मान ने कहा- कार्रवाई करेंगे
किसान की मौत को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसानों को संबोधित किया. भगवंत मान ने कहा कि 21 साल के शुभकरण की मौत का मुझे बहुत दुख हुआ. हरियाणा सरकार अगर ना रोकती तो किसान आगे बढ़ जाते. किसान सिर्फ दिल्ली जाना चाहते हैं. मैं शुभकरण के परिवार के साथ खड़ा रहूँगा. भगवंत मान ने कहा कि शुभकरण की मौत की जांच होगी और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भगवंत मान ने कहा कि आज हमने SSF की गाड़ियां और एंबुलेंस किसानों के लिए बॉर्डर पर लगा दी. 2 मंत्री और एक MLA जो आंखों के डॉक्टर हैं, उनकी ड्यूटी लगा दी है. मैं सभी से शांति की अपील करता हूं. पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है. 22 जनवरी 2021 के बाद किसानों के साथ कोई मीटिंग नहीं हुई. मेरा फर्ज है कि मैं केंद्र और किसान संगठनों के बीच में पुल का काम करूं. मांगे मानना केंद्र का काम और प्रस्ताव मानना संगठनों का काम है. मैं केंद्र से अपील करता हूं कि किसानों की मांगों पर गौर करें.

ये भी पढ़ें– Weather Update: ठंड के बाद अब बारिश मचाएगी तबाही! कहीं चलेगी आंधी तो कहीं गिरेंगे ओले, पढ़ लें IMD का अपडेट

अरविंद केजरीवाल बोले…
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के नौजवान शुभकरण की मौत बेहद दुखदाई है. क्या इसी दिन के लिए हमने आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी कि एक दिन अपने ही देश में हमारे द्वारा चुनी हुई सरकारें हमारे ही बेटों को अंग्रेजों की तरह शहीद कर देगी? हम पूरी तरह शुभकरण के साथ हैं और उनके क़ातिलों को कड़ी सज़ा दिलवायेंगे.

राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल गांधी ने किसान की मौत को लेकर कहा कि खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की फायरिंग में मौत की खबर हृदयविदारक है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. पिछली बार 700 से अधिक किसानों का बलिदान लेकर ही मोदी सरकार का अहंकार माना था, अब वो फिर से उनकी जान का दुश्मन बन गई है. मित्र मीडिया के पीछे छिपी भाजपा से एक दिन इतिहास ‘किसानों की हत्या’ का हिसाब ज़रूर मांगेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top