All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

iQOO Neo9 Pro हुआ भारत में लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन चेक करें

iQOO ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo9 Pro लॉन्च किया है. फोन में 6.78-इंच 1.5K 1-144Hz LTPO AMOLED स्क्रीन है जिसमें 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, SGS लो ब्लू लाइट और लो फ्लिकर सर्टिफिकेशन के साथ 16,000-लेवल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है.

ये भी पढ़ें– Realme 12 Pro सीरीज की सक्सेस के बाद कंपनी ला रही है नया एडिशन- जानिए क्या है 12+ 5G में खास

Neo9 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर चलता है. इसमें Q1 सेल्फ डेवेलप चिप है जो फ्रेम सेंसिंग टेक्नोलॉजी, लोड की रियल टाइम मॉनिटरिंग, प्रीसाइज शेड्यूलिंग और बहुत से काम करती है.

इसमें 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज है. हीट मैनेज करने के लिए इसमें 6K कैनोपी वीसी लिक्विड कूलिंग का फीचर है. फोन में OIS के साथ 50MP Sony IMX920 VCS सेंसर है, विवो X100 जैसा ही सेंसर है और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. 16MP का फ्रंट कैमरा है. रेड कलर में डुअल-टोन डिजाइन और प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश है, जबकि ब्लैक वेरिएंट में मैट फिनिश है.

यह टॉप पर फनटच ओएस 14 के साथ एंड्रॉइड 14 चलाता है और कंपनी ने iQOO फ्लैगशिप सीरीज से मेल खाते हुए, iQOO नियो सीरीज फोन में पहली बार 3 साल के एंड्रॉइड ओएस अपडेट और 4 साल के सेक्योरिटी अपडेट का वादा किया है. फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की डुअल-सेल बैटरी है जो 9 मिनट में 1% से 40% तक चार्ज हो सकती है.

iQOO Neo9 Pro स्पेसिफिकेशन

6.78-इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K LTPO AMOLED 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन HDR10+ के साथ, 3000 निट्स ब्राइटनेस तक, 1-144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग

एड्रेनो 730 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 4एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म

128GB (UFS 3.1) / 256GB (UFS 4.0) स्टोरेज के साथ 8GB / 12GB LPDDR5X रैम

फनटच ओएस 14 के साथ एंड्रॉइड 14

ये भी पढ़ें OnePlus Nord CE 3 Lite की भारत में कम हुई कीमत, अब मिलेगा 2 हजार रुपये सस्ते में

डुअल सिम (नैनो + नैनो)

50MP कैमरा 1/ 1.49″ IMX920 VCS बायोनिक, f/1.88 अपर्चर, OIS, LED फ़्लैश, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर, नाइट वीडियो मोड सहित 4K वीडियो रिकॉर्डिंग

f/2.45 अपर्चर, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर

यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, हाई-फाई ऑडियो

5G SA/NSA (n1/n3/n5/n8/n28A/n28B/n38/n40/n41/n77/n78 बैंड), डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस; ग्लोनास; गैलीलियो; BeiDou; NavIC;GNSS, QZSS

120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग के साथ 5160mAh (सामान्य) बैटरी

iQOO Neo9 Pro कीमत और उपलब्धता

iQOO Neo9 Pro को फायरी रेड और कंकरर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है. जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 37,999 और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 है.

ये फोन Amazon.in और iQOO के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. प्री-बुक करने वाले यूजर्स के लिए फोन की सेल आज से शुरू है. जबकि बाकी लोगों के लिए 23 फरवरी से सेल शुरू होगी. 8GB + 128GB मॉडल की बिक्री 21 मार्च से शुरू होगी.

iQOO Neo9 Pro लॉन्च ऑफर

अर्ली बर्ड को 1000 रुपये का डिस्काउंट

HDFC और ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट

एक्सचेंज बोनस के रूप में 4000 रुपये (iQOO / vivo) / 2000 रुपये (non iQOO / vivo) पर

ये भी पढ़ें– OnePlus का सरप्राइज, तीन साल बाद आ रहा है ये खास डिवाइस, जानें एक-एक डिटेल

6 महीने की एडिशनल वैरेंटी

6 महीने तक की नो कॉस्ट EMI

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top