बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रात को ड्रोन को उड़ते देखा। जिस तरह यह ड्रोन सीमा के पास उड़ाया जा रहा था उसे देख जवानों को इसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। जवानों ने इस पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया। इस पर जवानों ने इसे मार गिराने के लिए फायरिंग शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें–: Railway Fare Cut: रेलवे बोर्ड ने लाखों डेली पैसेंजर को दी राहत, मिनिमम किराया 30 से घटाकर ₹10 किया
जागरण संवाददाता, कठुआ। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों तक आईईडी पहुंचाने का पाकिस्तान ने फिर षड्यंत्र रचा। इस षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान ने बुधवार की रात को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में ड्रोन से डेढ़ किलो की आइईडी गिराई। इसे अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब दो किलोमीटर दूर भारतीय क्षेत्र में मनियारी गांव के फेंका गया। मगर आतंकियों के हाथ लगने से पहले ही बीएसएफ के जवानों ने अपने कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया।
ये भी पढ़ें–:क्या आपने उठाया है सर्कुलर जर्नी टिकट का फायदा? 1 टिकट पर 8 स्टेशनों से कर सकते हैं यात्रा
बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रात को ड्रोन को उड़ते देखा। जिस तरह यह ड्रोन सीमा के पास उड़ाया जा रहा था उसे देख जवानों को इसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। जवानों ने इस पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया। इस पर जवानों ने इसे मार गिराने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। तब तक यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में करीब दो किलोमीटर अंदर तक घुस आया। इसके बाद यह पाकिस्तान की ओर लौट गया।
ये भी पढ़ें– 34 साल की मेहनत, 2 कर्मचारी से शुरुआत, अब 67500 करोड़ का कारोबार, बाप-दादा से कुछ नहीं मिला, खुद बनाया मुकद्दर
पाकिस्तानी ड्रोन की इस हरकत पर बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं। गुरुवार तड़के से ही बीएसएफ ने मनियारी व गयालबंड गांवों के पास तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बीएसएफ के आइजी, डीआइजी व कमांडेंट स्तर के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान खेत से पीले रंग का पैकेट मिला। इसे ड्रोन से गिराया गया था। इसकी जांच की गई तो इसमें आइईडी मिली। इसके बाद जवानों पूरे आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। साथ ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। दोपहर करीब एक बजे धमाका कर आइईडी को नष्ट कर दिया गया।