All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बिहार के युवा उद्यमियों के खुशखबरी, 50 करोड़ की फंडिंग के लिए समझौता, स्टार्टअप्स को मिलेगी आर्थिक मदद

सिडबी ने कहा कि इस रणनीतिक पहल का उद्देश्य बिहार को स्टार्टअप केंद्र में बदलना और स्टार्टअप को आर्थिक रूप से फलने-फूलने के लिए अनुकूल माहौल बनाना है.

ये भी पढ़ें– मकान बनवाने के लिए कैसे मिलता है होम लोन, किसके खाते में जाता है पैसा, फ्लैट के कर्ज से कितना है अलग

नई दिल्ली. बिहार में युवा उद्यमियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल बिहार स्टार्ट-अप फंड ट्रस्ट, राज्य के उद्योग विभाग और सिडबी ने 50 करोड़ रुपये के बिहार स्टार्टअप स्केल-अप वित्तपोषण कोष (बीएसएसएफएफ) के प्रबंधन के लिए शुक्रवार को एक समझौता किया.

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने बयान में कहा कि इस रणनीतिक पहल का उद्देश्य राज्य को स्टार्टअप केंद्र में बदलना, अर्थव्यवस्था और समाज की जटिल समस्याओं को हल करने के लिए नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्टार्टअप को आर्थिक रूप से फलने-फूलने के लिए अनुकूल माहौल बनाना है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

क्या है योजना
इस समझौते पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित और सिडबी के महाप्रबंधक अरिजीत दत्त ने हस्ताक्षर किए. इसमें कहा गया कि बिहार स्टार्ट-अप फंड ट्रस्ट (बीएसएफटी) बिहार सरकार की बिहार स्टार्ट-अप नीति के कार्यान्वयन के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा गठित एक नोडल एजेंसी है. बयान के अनुसार कोष का प्रबंध सिडबी करेगा.

ये भी पढ़ें– क्‍या आपने उठाया है सर्कुलर जर्नी टिकट का फायदा? 1 टिकट पर 8 स्‍टेशनों से कर सकते हैं यात्रा

इसमें कहा गया है कि इस मॉडल में, कोष सीधे स्टार्ट-अप कंपनियों में निवेश नहीं किया जाएगा, बल्कि यह सेबी पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष में योगदान देगा, जो बदले में स्टार्टअप में निवेश करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top