All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays in March 2024: मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें किस राज्य में कब-कब है सरकारी छुट्टी

Bank Holiday

Bank Holidays in March: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने  मार्च के महीने में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ें काम है तो इसे पहले ही निपटा लें, ताकि आपका कोई जरूरी काम अटकने से आपको कोई परेशानी न हो. तो चलिए जानते हैं किन-किन राज्यों में कब रहेगी छुट्टी.

ये भी पढ़ें– बांग्‍लादेश से भारत में घुसे, पुलिस की नाक के नीचे ‘टेंट सिटी’ बसाकर बनाया काला साम्राज्‍य, राज खुला तो सब सन्‍न

स्थानीय त्योहारों के हिसाब से तय होती हैं छुट्टियां

मार्च में 14 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं. मार्च में पहली छुट्टी 1 मार्च को है. 1 मार्च को मिजोरम में चपचार कुट त्योहार है, इसी तरह होली के साथ-साथ 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के दिन कई जगहों पर छुट्टी है. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि छुट्टियां स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती हैं.

दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं बैंक

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. RBI ने 1, 8, 22, 25, 26, 27 और 29 मार्च को छुट्टियों की घोषणा की है. इसके अलावा, महीने में 3,10,17, 24 और 31 मार्च को पांच रविवार और 9 और 23 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1 मार्च, शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम

3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

8 मार्च, शुक्रवार,  महाशिवरात्रि

9 मार्च, शनिवार,  पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार

10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

17 मार्च, रविवार,  पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश

22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)

23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार

24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

25 मार्च, सोमवार,  होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य

26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार

27 मार्च, बुधवार, होली बिहार

29 मार्च, शुक्रवार,  गुड फ्राइडे कई राज्य

31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

1. 1 मार्च, शुक्रवार – चपचार कुट

बुधवार- 1 मार्च को मिजोरम में चापचार कुट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें– Farmer Protest: बॉडर सील होने से वेडिंग इंडस्ट्रीज पर भारी असर, खाली पड़े हैं बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस

2. 3 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश

रविवार- 3 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

3. 8 मार्च, शुक्रवार – महाशिवरात्रि / शिवरात्रि

कुछ राज्यों  में त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद हैं.

4. 9 मार्च, शनिवार – महीने का दूसरा शनिवार

9 मार्च 2024 को महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

5. 10 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश

रविवार, 10 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

6. 17 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश

रविवार, 17 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

7. 22 मार्च, शुक्रवार – बिहार दिवस

बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

8. 23 मार्च, शनिवार – महीने का चौथा शनिवार

23 मार्च 2024 को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

9. 24 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश

रविवार, 24 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

10. 25 मार्च, सोमवार – होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी

इस दिन होली को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

11. 26 मार्च, मंगलवार – याओसांग दूसरा दिन/होली

याओसांग को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

12. 29 मार्च, शुक्रवार- गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

13. 30 मार्च, शनिवार, चौथा शनिवार

30 मार्च 2024 को देश भर में चौथे शनिवार को लेकर बैंक बंद हैं.

14. 31 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश

रविवार, 31 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी

मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी. अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– salary Increment News: सैलरी इंक्रीमेंट को लेकर आ गई खबर, इस साल लगेगा झटका, लेकिन…

बैंकों में छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है. इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top