All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Yojana: खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन खाते में आएगा पीएम-किसान का पैसा

PM Kisan Yojana 16th Installment: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) के लाभार्थी हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार जल्द ही योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan Scheme 16th Installment)  जारी करने वाली है.

ये भी पढ़ें– PPO Number: पेंशन की नहीं होगी टेंशन, ऐसे चुटकियों में पता करें पीपीओ नंबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है, जिसके जरिए सरकार हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपये की राशि कुल तीन किस्त में ट्रांसफर करती है. अब तक इस योजना के जरिए कुल 15 किस्त जारी की जा चुकी है.

कब जारी होगी 16वीं किस्त?

प्रधानमंत्री मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment) के पैसे ट्रांसफर करेंगे. योजना की राशि किसानों के खाते में हर चार महीने में ट्रांसफर की जाती है. इससे पहले योजना की 15वीं किस्त के पैसे 15 नवंबर 2023 को झारखंड की खूंटी से पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए थे. इस योजना के 5 साल पूरे हो चुके हैं. 

सरकार ने पहली बार 24 फरवरी 2019 यानी 5 साल पहले किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने 2019 से लेकर अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खाते में 2.80 लाख करोड़ से ज्यादा का राशि ट्रांसफर की है.

ये भी पढ़ें– Govt Schemes For Girl Child : बेटियों के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, फायदे जान आप भी कहेंगे वाह

इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन किसानों को नहीं मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है. ऐसे में इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का ई-केवाईसी (PM Kisan Scheme e-KYC) करना और जमीन का सत्यापन करना जरूरी है. अगर आप ऐसा करने में असफल रहते हैं तो आपको योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.

पीएम किसान स्कीम का स्टेटस ऐसे करें चेक-

1. सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

2. आगे Know Your Status पर क्लिक करें.

3. आगे रजिस्ट्रेशन नंबर को भरें.

4. इसके बाद कैप्चा दर्ज करें.

ये भी पढ़ें– ट्रेन में खाने की सप्लाई के लिए IRCTC ने Swiggy से किया करार, इन 4 स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी सर्विस

5. आगे सभी जानकारी को दर्ज करें और Get Details पर क्लिक करें.

6. इसके बाद आपको तुरंत ही स्क्रीन पर योजना का स्टेटस दिखने लगेगा.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top