All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: शनिवार को हुआ स्पेशल ट्रेडिंग सेशन, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Special Trading Session: शनिवार (2 मार्च) को इक्विटी और इक्विटी डेरेवेटिव सेगमेंट में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया गया. स्पेशल ट्रेडिंग के दूसरे सेशन में सेंसेक्स 60.80 अंक या 0.08 फीसदी चढ़कर 73,806.15 के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 39.65 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 22,378.40 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ.

नई दिल्ली. स्थानीय शेयर बाजारों (Share Market) में शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए. जीडीपी (GDP) का डेटा बेहतर रहने और फॉरेन फंड इनफ्लो से बाजार में तेजी बनी रही. बता दें कि बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने किसी बड़े व्यवधान से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार (2 मार्च) को इक्विटी और इक्विटी डेरेवेटिव सेगमेंट में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया.

ये भी पढ़ेंखाते में तैयार रखिए पैसा; अगले हफ्ते खुलेगा नमकीन बनाने वाली कंपनी का IPO, कम से कम ₹14837 का करना होगा निवेश

स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान लेनदेन को प्राइमरी साइट (PR) से ‘डिजास्टर रिकवरी’ (DR) साइट पर स्विच ओवर करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा गया. डीआर से मतलब संकट या आपदा के समय संस्थान की आईटी सिस्टम और डेटा को तेजी से बचाने, नुकसान को सीमित करने और सामान्य कारोबार पर लौटाने की योजना से है.

ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स
स्पेशल ट्रेडिंग के दूसरे सेशन में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 60.80 अंक या 0.08 फीसदी चढ़कर 73,806.15 के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 249.35 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 73,994.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह निफ्टी 39.65 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 22,378.40 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 80.8 अंक या 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 22,419.55 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ेंशेयर मार्केट में जश्न का आलम, सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचे; सबसे अधिक टाटा स्टील में आया उछाल

शनिवार को 2 ट्रेडिंग सेशन का हुआ आयोजन
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 394.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शेयर बाजारों के अनुसार शनिवार को 2 ट्रेडिंग सेशन आयोजित किए गए. पहला सेशन प्राइमरी साइट पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सेशन डिजास्टर रिकवरी’ पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चला.

ये भी पढ़ेंआज शेयर बाजार की छुट्टी कैंसिल, कुछ खास होने वाला है, टाइमिंग में बदलाव, नियम भी बदले

इन कंपनियों में रही तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, आईटीसी और एशियन पेंट्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में बंद हुए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top