All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

आज शेयर बाजार की छुट्टी कैंसिल, कुछ खास होने वाला है, टाइमिंग में बदलाव, नियम भी बदले

आज 2 मार्च, शनिवार को शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है. बाजार नियामक सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति के साथ चर्चाओं के बाद यह सत्र आयोजित हो रहा है.

नई दिल्ली. शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन आज 2 मार्च, शनिवार को स्टॉक मार्केट खुला रहेगा. इसके पीछे एक खास वजह है. दरअसल स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई बड़े व्यवधान या नाकामी से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार को इक्विटी एवं इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेंगे. इस विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (पीआर) से आपदा बहाली (डीआर) साइट पर ट्रांसफर करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा.

ये भी पढ़ेंखाते में तैयार रखिए पैसा; अगले हफ्ते खुलेगा नमकीन बनाने वाली कंपनी का IPO, कम से कम ₹14837 का करना होगा निवेश

आमतौर पर प्राथमिक साइट पर किसी बड़े व्यवधान या विफलता की स्थिति में कारोबार जारी रखने के लिए डीआर साइट पर स्थानांतरित कर दिया जाता है. दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग जारी परिपत्रों में कहा कि शनिवार को दो सत्र आयोजित होंगे. पहला सत्र पीआर पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र डीआर साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा.

SEBI से सलाह के बाद स्पेशल सेशन
इस विशेष सत्र के दौरान सभी प्रतिभूतियों (डेरिवेटिव उत्पाद वाली प्रतिभूतियों समेत) का अधिकतम मूल्य दायरा पांच प्रतिशत होगा. वहीं पहले से ही दो प्रतिशत या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद प्रतिभूतियां अपने बैंड में ही उपलब्ध रहेंगी.

ये भी पढ़ेंशेयर मार्केट में जश्न का आलम, सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचे; सबसे अधिक टाटा स्टील में आया उछाल

यह सत्र बाजार नियामक सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति के साथ चर्चाओं के बाद आयोजित किया जा रहा है. इसका मकसद बाजार बुनियादी ढांचा संस्थानों की तैयारियों का आकलन करना है ताकि उन्हें किसी भी अप्रत्याशित घटना को संभालने लायक बनाया जा सके.

ये भी पढ़ेंकिस खबर ने शेयर मार्केट में फूंका जोश? उड़ने लगा अब तक ठहर-ठहरकर चल रहा बाजार, अब रुकने का नहीं

आज शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए. कल भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) को लेकर आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर में भारत की जीडीपी 8.4 की रफ्तार से बढ़ी है. इसके बाद आज बाजार में तेज उछाल देखने को मिला.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top