Tecno Spark 20C Sale: भारत में 5 मार्च से Tecno Spark 20C की सेल शुरू हो जाएगी जिसमें 8 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर ग्राहक इस स्मार्टफोन को अपने घर ले जा सकते हैं.
Tecno Spark 20C Sale: भारत में Tecno Spark 20C को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सेल 5 मार्च से अमेजन पर शुरू होने जा रही है. ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसे प्रीमियम डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं. स्मार्टफोन को 8 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें– Vivo के 2 फोन में मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम से मचेगा तहलका, एंट्री के एक हफ्ते पहले कीमत हुई लीक
डिस्प्ले
Tecno Spark 20C फोन में अगर बात की जाए डिस्प्ले की तो ये 6.6 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले है. इसमें ग्राहकों को HD+ रेजॉल्यूशन मिल जाता है. सबसे जरूरी फीचर जो इस डिस्प्ले के साथ मिलता है, वो इसका डायनैमिक आइलैंड फीचर है जिसे डायनैमिक पोर्ट कहते हैं. आपको बता दें कि इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90hz का है जो हमें काफी स्मूद नजर आया. जिस दौरान आप इसपर मल्टी-टास्किंग करते हैं, उस दौरान आपको लैगिंग ज़रा भी महसूस नहीं होती है.
ये भी पढ़ें– Samsung का ये धांसू मिल रहा है महज 7,190 रुपये में, स्टॉक खाली होने से पहले उठा लें फायदा!
कैमरा
ऑप्टिक्स के बात करें तो Tecno Spark 20C एक डुअल कैमरा यूनिट से लैस है जिसमें ग्राहकों को एक 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ सेकेंडरी सेंसर मिल जाता है जो एक AI-सेंसर है. ये सेंसर यूजर्स को 1080p तक टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये 8-मेगापिक्सेल सेंसर है. फोटोग्राफी की बात करें तो लाइटिंग में इन कैमरों की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है.
परफॉर्मेंस
हमने इस स्मार्टफोन का 128+8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इस्तेमाल किया. स्मार्टफोन में ग्राहकों को 16 जीबी की एक्सटेंडेड रैम और मिल जाती है. Tecno Spark 20C डार्विन इंजन से लैस है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है. स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13 के साथ भी आता है.
ये भी पढ़ें– MWC 2024: रोबोट डॉग से लेकर फ्लाइंग कार तक, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दिखी इन अनोखे गैजेट्स की झलक
बैटरी और चार्जिंग
Tecno ने स्पार्क 20C में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 50 मिनट में फोन को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी. हमने जब इसे ट्राई किया तो ऐसा असलियत में होता है. अगर आप फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो महज 50 मिंनट में फोन आधे से ज्यादा चार्ज हो जाता है.